Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्या AMU में होली खेलने की मिल गई परमिशन? सियासी घमासान के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सुनाया फाइनल फैसला

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 08:34 PM (IST)

    अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में पहली बार हिंदू छात्र एनआरएससी हाल में 13-14 मार्च को होली मनाएंगे। पहले नौ मार्च के लिए अनुमति मांगी गई थी जिसे प्रशासन ने ठुकरा दिया। भाजपा सांसद सतीश गौतम और करणी सेना के दखल के बाद अनुमति दी गई। छात्र नेता अखिल कौशल ने इसे ऐतिहासिक जीत बताया। प्रशासन ने कहा कि छात्र कहीं भी होली खेल सकते हैं।

    Hero Image
    अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय - जागरण ग्राफिक्स ।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में पहली बार हिंदू छात्र एक स्थल पर होली उत्सव मनाएंगे। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने नान रेजीडेंट स्टूडेंट सेंटर(एनआरएससी) हाल होली खेलने की स्वीकृति दी है। छात्र यहां 13 और 14 मार्च को होली खेल सकेंगे। यह हाल मुख्य परिसर से करीब एक किमी दूर है। वैसे, एएमयू में होली खेलने पर कभी रोक नहीं रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र हास्टल व विभागों में होली खेलते आए हैं। हिंदू छात्रों ने इस बार एनआरएससी हाल में नौ मार्च को होली मिलन समारोह की अनुमति मांगी थी। नई परंपरा का मानते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इन्कार कर दिया था। भाजपा सांसद सतीश गौतम और अखिल भारतीय करणी सेना के सामने आने पर मामला गरमा गया था। इसके बाद एएमयू प्रशासन ने अब अनुमति दी है।

    छात्र अखिल ने मांगी थी होली खेलने की अनुमति

    एएमयू में विधि के छात्र अखिल कौशल ने 25 फरवरी को यूनिवर्सिटी प्रशासन से एनआरएससी हाल में होली मिलन समारोह आयोजित करने की अनुमति मांगी थी। तीन मार्च को छात्र को बताया गया कि उसे विशेष आयोजन की अनुमति नहीं दी जा सकती। छात्र नेता ने सवाल उठाए थे कि कुलपति आवास पर ईद मिलन समारोह होता है।

    हर हास्टल और डिपार्टमेंट में हजारों छात्र इफ्तार पार्टी करते हैं। हिंदू छात्रों को समारोह की अनुमति देने में क्या दिक्कत? एनआरएससी हाल को समारोह के लिए इसलिए चुना गया, क्योंकि वह यूनिवर्सिटी परिसर से दूर है। वहां हिंदू व मुस्लिम छात्रों में टकराव भी नहीं हो सकता। तब से यह मामला चला आ रहा था।

    गुुरुवार को अखिल भारतीय करणी सेना के हिंदू छात्रों के पक्ष में आने से मामला गरमा गया। सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान एलान किया कि अगर छात्रों को समारोह की अनुमति नहीं मिलती है तो 10 मार्च को रंग भरने एकादशी के दिन सैकड़ों करणी सैनिक विश्वविद्यालय में जाकर हिंदू छात्रों के साथ होली खेलेंगे।

    इससे प्रशासन भी हरकत में आ गया। हिंदू छात्रों के होली खेलते हुए पुराने फोटो मीडिया तक पहुंचाए तो पूर्व छात्रों के वीडियो भी प्रसारित किए। जिसमें उन्होंने कहा कि एएमयू में होली सभी मिलजुलकर मनाते हैं। शुक्रवार को भाजपा सांसद सतीश गौतम ने इसे और तूल दे दिया।

    उन्होंने कहा कि एएमयू में होली होगी, जमकर होगी। सभी हिंदू छात्र धूमधाम से होली मनाएंगे। किसी भी हिंदू छात्र के साथ कोई परेशानी आती है तो उसके लिए मैं बैठा हूं। होली के लिए किसी की अनुमति की आवश्यकता नहीं है।

    पिछले साल होली खेलने के दौरान हिंदू छात्रों पर हुए हमले के सवाल पर कहा कि मारपीट कैसे हो जाएगी, जो मारपीट करेगा उसे ऊपर पहुंचा दिया जाएगा। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर एएमयू की आलोचना भी होने लगी। संदेश गया कि एएमयू में हिंदू छात्रों को होली खेलने से रोका जा रहा है। इसके बाद एएमयू प्रशासन ने एनआरएससी हाल में होली खेलने की अनुमति दी।

    एएमयू प्रशासन ने फैसला लिया है कि एनआरएससी हाल में कोई भी छात्र 13 और 14 मार्च को होली खेलना चाहता है, खेल सकता है। खूब रंग गुलाल उड़ाएं, उनका स्वागत है। नौ मार्च को एएमयू बोर्ड की परीक्षा है। उस दिन कोई छात्र होली खेलेगा ये संभव नहीं है। 10, 11 व 12 को छात्रों की कक्षाएं हैं। ऐसे में क्लास छोड़कर होली खेलना भी उचित नहीं है। -प्रो. बीबी सिंह, प्रोवोस्ट एनआरएससी हाल, एएमयू

    हिंदू छात्रों की ऐतिहासिक जीत, जमकर उड़ाएंगे रंग-गुलाल

    एनआरएससी हाल में होली मिलन समारोह की अनुमति मांगने वाले छात्र नेता अखिल कौशल ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के फैसले का स्वागत किया है। कहा है, देर से ही सही दुरुस्त आए। आखिरकार दो सप्ताह के लंबे संघर्ष के बाद समारोह के आयोजन की अनुमति मिल गई। वैसे छात्र नौ मार्च की अनुमति चाहते थे।

    13, 14 मार्च को तो अधिकांश छात्र अपने घर चले जाएंगे, लेकिन जितने भी रहेंगे पूरे उत्साह से होली मनाएंगे। ये हमारी ऐतिहासिक जीत है। एएमयू एडमिनिस्ट्रेशन ने इतिहास में पहली बार छात्रों को एक स्थान पर एक साथ होली खेलने की अनुमति दी है।

    पूरे देश को ये संदेश देना चाहता हूं की आने वाले समय में बहुत कुछ बदलने जा रहा है। एएमयू इंतजामिया ने स्पष्ट कर दिया है की छात्र एनआरएससी क्लब समेत एएमयू कैंपस में कही भी होली खेल सकते है। छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी एएमयू प्रशासन की है। अगर किसी ने भी छात्रों के होली के त्योहार मैं अड़चन पैदा करने की कोशिश की तो ईंट से ईंट बजा देंगे।

    ये भी पढ़ें - 

    'ऊपर पहुंचा दिया जाएगा', अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम के बिगड़े बोल; कहा- AMU में धूमधाम से मनाई जाएगी होली