Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ट्वीट पर टीएडी पैसेंजर ट्रेन में महिला कोच से दबोचे छह युवक Aligarh News

    By Sandeep SaxenaEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jun 2019 09:34 AM (IST)

    गाजियाबाद से अलीगढ़ आ रही दिल्ली-टूंडला पैसेंजर (64152) के महिला कोच में सवार अलीगढ़ की युवती से अभद्रता कर रहे छह युवकों को एक ट्वीट ने पकड़वा दिया।

    एक ट्वीट पर टीएडी पैसेंजर ट्रेन में महिला कोच से दबोचे छह युवक Aligarh News

    अलीगढ़ (जेएनएन)। गाजियाबाद से अलीगढ़ आ रही दिल्ली-टूंडला पैसेंजर (64152) के महिला कोच में सवार अलीगढ़ की युवती से अभद्रता कर रहे छह युवकों को एक ट्वीट ने पकड़वा दिया।

    युवती से ट्रेन में की छेड़छाड़
    अलीगढ़ निवासी एक युवती शुक्रवार को गाजियाबाद से अलीगढ़ के लिए रवाना हुई। महिला कोच में पहले से ही छह युवक सवार थे। युवती ने सीट खाली करने को कहा, लेकिन युवक तैयार नहीं हुए। इसको लेकर कहासुनी हो गई। युवक अभद्रता करने लगे। इसी दौरान युवती ने अपने भाई को फोन कर युवकों की हरकत बता दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरकत में आई आरपीएफ
    भाई ने अपने ट्वीटर अकाउंट से रेल प्रशासन को मैसेज कर दिया। मैसेज देखते ही अलीगढ़ जंक्शन पर आरपीएफ अलर्ट हो गई। 12:30 बजे ट्रेन यहां रुकी तो युवकों को धर दबोचा। पकड़े गए युवकों में संतोष निवासी गभाना, ङ्क्षरकू निवासी भुकरपुर एटा, विकास निवासी भैया का नगला दादों, तिलक सिंह निवासी माहरेरा, मोहन लाल निवासी सहजपुर सासनी हाथरस, हरीश चंद्र चंडेरा नरौरा बुलंदशहर हैं। इन्हें रेलवे कोर्ट में पेश कर रेलवे एक्ट के तहत 100-100 रुपये जुर्माना लेकर छोड़ दिया।