Train Accident: कौन थे ट्रेन से कटकर मरने वाले 16 यात्री?, पांच माह बाद भी श‍िनाख्‍त नहीं, स्वजन कर रहे इंतजार

Indian Railways जीआरपी के अधिकारी भले ही आधुनिक होने का दावा करें लेकिन हालात उलट हैं। ट्रेनों से कटकर मरने वालों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। पिछले पांच माह के अंदर 17 ट्रेन यात्रियों की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो चुकी है।