Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi मनाने ससुराल आया था युवक, सड़क हादसे में दर्दनाक मौत; एक साल पहले हुई थी शादी

    UP News होली मनाने ससुराल आए 28 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। मृतक की पहचान भोलू पुत्र इन्द्रपाल सिंह के रूप में हुई है। वह बुलंदशहर जिले के ऊंचागांव का रहने वाला था। उसकी शादी एक साल पहले बिसारा गांव निवासी प्रीति से हुई थी।

    By anil goyal Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 14 Mar 2025 12:36 PM (IST)
    Hero Image
    UP News: हादसे से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। Jagran Graphics

    संवाद सूत्र, जागरण खैर। UP News: होली मनाने ससुराल आए 28 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मृत्यु हो गयी। घटना के बाद स्वजनों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। घटना खैर कोतवाली के बरका चौकी क्षेत्र के सोमना रोड़ स्थित बरका अडडा के पास हुई। बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान 28 वर्षीय भोलू पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी ऊंचागांव थाना अरनिया जिला बुलन्दशहर का रहने वाला था। मृतक युवक की शादी एक वर्ष पहले गांव बिसारा निवासी प्रीति पुत्री मुकेश कुमार के साथ हुई थी। गुरूवार की देर रात साढ़े आठ बजे होली मनाने ससुराल बिसारा गांव जा रहा युवक हादसे के शिकार हो गया।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: पारे ने लगाई छलांग, तपिश करने लगी परेशान; 'गर्मी' ने तोड़ा सात साल का रिकॉर्ड

    राहगीरों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने गंभीर घायल बाइक सवार को सीएचसी खैर पहुंचाया। जहां डाक्टर ने बाइक सवार युवक भोलू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। घटना से स्वजनों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है।

    बाइक सवार के पीछे मृतक युवक का 13 वर्षीय साला सुमित बैठा हुआ था। वह भी गंभीर घायल हुआ है। उसका सीएचसी में इलाज जारी है। मृतक युवक की मौत की सूचना पर गांव अरनिया से स्वजन भी देर रात पहुंच गए।

    Jagran Graphics.

    गंभीर घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मृत्यु

    खैरः कोतवाली क्षेत्र के गांव ऐंचना निवासी 35 वर्षीय आशू पुत्र अमर सिंह बुधवार की देर रात करीब दस बजे कसबा खैर से बाइक द्वारा अपने गांव वापस जा रहा था। सोमना रोड़ पर गांव ऐंचना के पास ही अज्ञात वापन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और अज्ञात वाहन चालक घटना स्थल से फरार हो गया। हादसे की सूचना राहगीरों ने कोतवाली पुलिस को दी।

    इलाज के दौरान तोड़ दिया दम

    सूचना पर पहुचंी पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी पहुचंाया। जहां डाक्टर ने गंभीर घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गुरूवार को इलाज के दौरान आंशू ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। गुरूवार की देर शाम मृतक युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक युवक चार भाई एक बहिन में बीच का था। मृतक की पत्नी नीरज का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक युवक ने अपने पीछे दो बेटों को रोते बिलखते छोड़ा है।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड की जिस घाटी में पिछले दिनों पहुंचे थे PM Modi, वहां खोदाई में मिली ऐसी चीज; फटी रह गई देखने वालों की आंख