Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में मंदिरों की प्रतिमाएं तोड़ीं, इलाके में तनाव

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Thu, 20 Apr 2017 11:53 AM (IST)

    बुधवार सुबह चार बजे गांव के मोहनलाल पूजा करने पहुंचे तो पार्वती व गणोश प्रतिमाएं खंडित मिलीं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अलीगढ़ में मंदिरों की प्रतिमाएं तोड़ीं, इलाके में तनाव

    अलीगढ़ (जागरण संवाददाता)। अलीगढ़ के जवार गांव में खुराफाती तत्वों ने 350 साल पुराने शिव मंदिर में लगी पार्वती व गणोश प्रतिमाओं को तोड़कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। गांव लोधा में लहरा के मंदिर में भी शिवलिंग व मातारानी की प्रतिमाओं को खंडित कर दिया गया। इससे दोनों गांवों में तनाव है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवार शिव मंदिर के पुजारी बनवारी लाल का कहना है कि मंदिर में शिवलिंग के चारों ओर पार्वती, गणोश व नंदी की संगमरमर की प्रतिमाएं स्थापित थीं। बुधवार सुबह चार बजे गांव के मोहनलाल पूजा करने पहुंचे तो पार्वती व गणोश प्रतिमाएं खंडित मिलीं। पास में ही ईंट पड़ी थी। गांव वाले जुट गए और नाराजगी जताई। पुलिस ने पहुंचकर उन्हें शांत किया। एसपी देहात संकल्प शर्मा भी फील्ड यूनिट के साथ पहुंचे। फील्ड यूनिट ने फिंगर प्रिंट लेने के साथ अन्य साक्ष्य जुटाए। डॉग स्क्वाड से आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।

    सीओ इगलास पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधान राजपाल सिंह की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मंदिर में नई प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा करा दी गई है। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंचे: सूचना पर इगलास से बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। भाजपा नेता कालीचरन गौड़, प्रभात चौधरी, अनिल बंसल आदि ने भी पुलिस से माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

    यह भी पढ़ें: इलाहाबाद में विधायक के भतीजे को मार कर फांसी पर लटकाया

    पहले भी तोड़ी गई मूर्ति: गांव में दोनों संप्रदाय के लोगों की बराबर आबादी है। 13 जुलाई 2014 को भी गांव के पथवारी मंदिर पर मूर्ति तोड़ दी गई थी।

    यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ पहले सती प्रथा लागू करें फिर खत्म करें ट्रिपल तलाक: आजम खां