Master Plan 2031 in Aligarh : नई महायोजना से बदलेगी शहर की तस्वीर, खास होंगी सुविधाएं Aligarh News
शहर के साथ ही आसपास के 400 से अधिक गांव में यह नई महायोजना लागू होगी। मंडलायुक्त ने 15 जुलाई तक इस एजेंसी को नई महायोजना ड्राफ्ट कर प्रस्तुत करने के न ...और पढ़ें

अलीगढ़, जेएनएन। महायोजना 2031 की प्रतीक्षा कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। अगस्त तक नई महायोजना तैयार हाे जाएगी। इसे तैयार करने में लगी आल इंडिया इंस्टिट्यूट आफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। शहर के साथ ही आसपास के 400 से अधिक गांव में यह नई महायोजना लागू होगी। मंडलायुक्त ने 15 जुलाई तक इस एजेंसी को नई महायोजना ड्राफ्ट कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इससे 31 अगस्त तक स्वीकृति के लिए इसे शासन में भेज दिया जाए।
.jpg)
सुनयोजित विकास के लिए कार्ययोजना अच्छी होना जरूरी
गुरुवार को मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में नई महायोजना तैयार करने वाली एजेंसी व एडीए के अफसरों की एक बैठक आयोजित की गई। इसमें एडीए के अफसरों ने बताया कि नई महायोजना में शहर की आबादी एवं उपयोगिता के आधार पर रिहायशी व औद्योगिक दायरा बढ़ाया जा रहा है। इसमें स्कूल, अस्पताल, खेल मैदान, बस अड्डा, पार्किंग, सीवरेज, सड़क के साथ ही आवासीय, पेयजल, व्यावसायिक और मिक्स लैंड यूज भूमि का क्षेत्र निर्धारित किया जा रहा है। मंडलायुक्त ने कहा कि किसी भी शहर के सुनियोजित विकास के लिए कार्ययोजना अच्छी होनी चाहिए। महायोजना भी भविष्य की कार्ययोजना होती है। ऐसे में इसमें कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अलीगढ़ में विकास की अपार संभावनाएं हैं। यह दिल्ली, नोएडा, एनसीआर, जेवर एयरपोर्ट, यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा, मेरठ के काफी नजदीक है। सरकार द्वारा यहां पर राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय, ट्रांसपोर्ट नगर, डिफेंस इंडस्ट्रियल कारिडोर, ख्यामई में औद्योगिक आस्थान बनाए जाने के लिए मंजूरी दे दी गई है। इन सभी योजनाओं के के धरातल पर आने से अलीगढ़ की तस्वीर बदल जाएगी। नई महायोजना में इन प्रोजेक्ट का भी ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने संबंधित एजेंसी सुझावों के आधार पर कमियों को दूर करते हुए 15 जुलाई तक महायोजना ड्राफ्ट करने के निर्देश दिए।
तीन चरणों में होगा काम पूरा
सचेत किया कि इसमें कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। समय पर काम पूरा कर लिया जाए। संयुक्त नियोजक आगरा अशोक कुमार ने बताया कि महायोजना में अब तक तीन चरणों का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब हर 10 दिन में इसके कार्य की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ विकास क्षेत्र की वर्ष 2031 तक लगभग 40 लाख की जनसंख्या होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इतनी बड़ी आबादी को ध्यान में रखते हुए महायोजना के भू-उपयोग का प्रस्ताव जल्दही मंडलायुक्त के सामने लाया जाएगा। इस मौके पर एडीए के सचिव अर्जुन सिंह तौमर, अधिशासी अभियंता डीएस भदौरिया समेत अन्य मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।