363 दिन में 866 करोड़ रुपये की शराब पी गए यूपी के इस जिले के लोग, एक बोतल के साथ एक मुफ्त लेने को उमड़ी भीड़
अलीगढ़ में शराब की बिक्री ने नए रिकॉर्ड बना रही है। वित्तीय वर्ष के 363 दिनों में ही 866 करोड़ रुपये की शराब बिकी। दिवाली होली और नववर्ष पर सबसे अधिक बिक्री हुई। अब वित्तीय वर्ष के अंतिम सप्ताह में स्टॉक खत्म करने के लिए दुकानदार आकर्षक ऑफर दे रहे हैं। एक बोतल के साथ एक मुफ्त में देने का ऑफर ग्राहकों को खूब लुभा रहा है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। इस वित्तीय वर्ष के 363 दिन में शौकीन 866 करोड़ रुपये की शराब गटक गए हैं। एक अप्रैल 2024 से 28 मार्च 2025 के समय में सबसे अधिक बिक्री दीपावली, होली व नववर्ष पर हुई है। शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा शराब बिकी है।
पिछले वर्ष के मुकाबले 40 करोड़ रुपये से अधिक की आय हुई है। वित्तीय वर्ष के अंतिम सप्ताह की बात करें तो शराब की रिकार्ड बिक्री हुई है। स्टाक खत्म करने के लिए 10 करोड़ से अधिक की शराब बिक गई है। अब अनुज्ञापियों पर तीन दिन का समय है।
31 मार्च को रात 10 बजे के बाद दुकानदारों से आबकारी विभाग पॉश मशीनें जब्त कर लेगा। एक अप्रैल को नए अनुज्ञापियों को ये मशीनें मिलेंगी। जिले में शराब की 471 दुकानें हैं। इनमें 265 देशी, 181 कंपोजिट, 12 मॉडल शॉप व 15 भांग की हैं। आबकारी विभाग ने सभी दुकानों का वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आवंटन कर दिया है।
पिछले वर्ष के मुकाबले 40 करोड़ की अधिक आय
नए वित्तीय वर्ष में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की शराब बिक्री का लक्ष्य है। अगर वित्तीय वर्ष 2024-25 की बात करें तो इसमें भी रिकार्ड बिक्री हुई है। पिछले वित्तीय वर्ष में फरवरी तक 755 करोड़ की शराब बिकी थी। इस वर्ष में यह आंकड़ा 798 करोड़ तक पहुंच गया। मार्च के अंतिम महीने में करीब 68 करोड़ रुपये की शराब बिकी गई है।
अलीगढ़ में स्टेशन रोड पर एक बोतल के साथ दूसरी निश्शुल्क पर दुकान में उमड़ी भीड़ l जागरण
एक बोतल के साथ एक मुफ्त लेने के लिए उमड़ी भीड़
वित्तीय वर्ष में तीन दिन शेष हैं, लेकिन शराब के अनुज्ञापियों पर स्टाक है। वे शराब बिक्री पर आफर दे रहे हैं। कोई टीशर्ट, गिलास व बोतल बांट रहा है तो कोई एक बोतल के साथ दूसरी मुफ्त दे रहा है। तीन दिन पहले सासनी गेट क्षेत्र की दुकान का ऐसा ही वीडियो प्रसारित हुआ था।
ये भी पढ़ेंः फूलों की रंगोली और राधानाम के जयकारे... संत प्रेमानंद के जन्मोत्सव की बधाई देने वृंदावन में जमे हैं भक्त
ये भी पढ़ेंः 'सड़क सरकार की, अगर मना कर रही तो नमाज न पढ़ें': कांग्रेस सांसद इमरान मसूद बोले- 'नफरत से काम नहीं चलेगा'
आखिरी दिनों में शराब की दुकानों पर ऑफर की भरमार
शुक्रवार को शहर की कई दुकानों पर ऑफर दिए गए। स्टेशन रोड की विदेशी शराब की दुकान पर दोपहर में भारी भीड़ रही। लोग काम-धंधा छोड़कर शराब खरीदने में लग गए। एक-एक व्यक्ति ने कई-कई बोतलें खरीदें। कनवरीगंज की दुकान पर भी आफर मिलने पर भीड़ उमड़ी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।