Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में इस हाईवे न‍िर्माण के ल‍िए ली जाएगी 31 गांवों से जमीन, क‍िसानों को बुलाकर द‍िया जा रहा इतने करोड़ का मुआवजा

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 12:40 PM (IST)

    Aligarh-Palwal Highway अलीगढ़-पलवल हाईवे निर्माण व चौड़ीकरण में प्रस्तावित भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। अब एक सप्ताह से मुआवजा वित ...और पढ़ें

    Hero Image
    अलीगढ़-पलवल हाईवे का होना है निर्माण और चौड़ीकरण।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़-पलवल हाईवे निर्माण व चौड़ीकरण में प्रस्तावित भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। अब एक सप्ताह से मुआवजा वितरण ने भी रफ्तार पकड़ ली है। जिले में अब तक 2921 किसानों में से 440 को मुआवजा का वितरण किया जा चुका है। करीब 27.04 हेक्टेयर भूमि के लिए 51 करोड़ से अधिक की राशि बांटी जा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन संबंधित गांव में शिविर लगाकर फार्म भरवा रहा है। इस हाईवे के लिए कुल 31 गांव में से भूमि ली जानी है। 18 गांव में फिलहाल मुआवजे का वितरण हो रहा है। अलीगढ़ जिले में इस हाईवे निर्माण में प्रस्तावित भूमि व मुआवजे को लेकर सुरजीत पुंढीर की रिपोर्ट...

    इस तरह प्रस्तावित है हाईवे

    • 2 तहसील कोल व इगलास के गांव से गुजरेगा हाईवे
    • 31 कुल गांव से हाईवे निर्माण के लिए ली जानी है भूमि
    • 18 गांव की भूमि का घोषित हो चुका है अवार्ड
    • 2921 किसानाें की भूमि अवार्ड हो चुकी है घोषित
    • 155 हेक्टेयर भूमि इस अवार्ड में की गई है शामिल
    • 291 करोड़ की राशि इन गांव में होनी है वितरित

    यह है मुआवजा वितरण की स्थिति

    • 27.04 हेक्टेयर भूमि का हो चुका है अधिग्रहण
    • 440 किसानों को बांटा जा चुका है मुआवजा
    • 51.83 करोड़ की राशि का किया जा चुका है वितरण

    प्रतिशत में आंकड़े

    • 17.44 प्रतिशत भूमि का हो चुका है अधिग्रहण
    • 15.06 प्रतिशत किसानों से ली जा चुकी है भूमि

    18 गांव में इस तरह वितरित होना है मुआवजा

    गांव, क्षेत्रफल, भूस्वामी की संख्या, राशि

    ऐंचना, 5.40, 82, 9.64

    अर्राना, 7.28, 170, 19.69

    चौधाना, 0.432, 25, 1.86

    गणेशपुर, 5.25, 68, 8.26

    हिरपुरा, 4.93, 50, 8.65

    इतवारपुर, 2.20, 23, 3.74

    जलालपुर, 9.67, 225, 15.11

    जरारा, 19.25, 308, 32.33

    नगला अस्सू,11.14, 150, 18.27

    राजपुर, 18.48, 380, 41.35

    रेसरी, 6.33, 99, 10.20

    बांकनेर,17.26,225, 33.22

    बुलाकीपुर,10.15, 422, 15.53

    उदयगढ़ी, 6.85, 150, 12.29

    खेड़िया बुजुर्ग, 2.91, 69, 4.51

    लक्ष्मणगढ़ी, 14.11, 172, 25.29

    उसरह रसूलपुर, 13.28, 262, 25.03

    रसूलपुर, 0.32, 41, 6.83

    इस तरह वितरित हो चुका है मुआवजा

    गांव, क्षेत्रफल, भूस्वामी की संख्या, राशि

    ऐंचना, 3.08, 29, 5.22

    अर्राना, 1.49, 27, 3.95

    चौधाना, 0.26, 9, 1.22

    गणेशपुर,0.25, 10, 0.39

    हिरपुरा, 0.19, 3, 0.33

    इतवारपुर, 0.05, 3, 0.9

    जलालपुर,0.06, 3, 0.9

    जरारा, 7.67, 138, 12.78

    नगला अस्सू,0.36, 3, 0.59

    राजपुर,6.89, 130, 15.39

    रेसरी, 0.111,8, 0.18

    बांकनेर,0.38, 7, 0.75

    बुलाकीपुर,0.12,9, 0.20

    उदयगढ़ी, 1.66, 36, 2.92

    खेड़िया बुजुर्ग, 00,00,00

    लक्ष्मणगढ़ी,  4.42, 25,, 7.73

    उसरह रसूलपुर, 00, 00, 00

    रसूलपुर, 00, 00, 00

    एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया क‍ि अलीगढ़-पलवल हाईवे निर्माण में मुआवजा वितरण की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में 51 करोड़ से अधिक का मुआवजा बांटा जा चुका है। संबंधित गांव के किसानों से अपील है कि वह फॉर्म भरकर मुआवजा प्राप्त कर लें। जल्द ही शेष गांव में भी मुआवजा का वितरण शुरू हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें: यूपी में फिर शुरू होगा भूमि अधिग्रहण, हाईवे चौड़ीकरण के लिए NHAI का मास्टरप्लान तैयार; इन जिलों को होगा फायदा