जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं की प्रवेश प्रक्रिया शुरू, यहां देखिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की प्रक्रिया
अलीगढ़ के जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं कक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से 10 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदक को 10वीं कक्षा में 60% अंक प्राप्त होने चाहिए और जन्मतिथि 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होनी चाहिए। कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को होगी।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। ऐसे अभिभावक जिनके बच्चों ने 10वीं की कक्षा शानदार अंकों के साथ उत्तीर्ण की है, उनके लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश का मौका है। नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 11वीं में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र व ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 10 अगस्त आवेदन की अंतिम तिथि है।
जनपद में खैर के सुजानपुर में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित है। यहां पर शैक्षिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत कक्षा 11वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त
प्रत्येक वर्ष कक्षा 11वीं (विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय) में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की जन्मतिथि एक जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होनी चाहिए।
ऑनलाइन करें आवेदन
प्रधानाचार्य सुमन लता यादव ने बताया कि विस्तृत विवण व आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट (डब्ल्यूडबल्यूडब्ल्यू डॉट एनएवीओडीएवाईए डॉट जीओवी डॉट इन) से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
अभ्यर्थी का कक्षा 10वीं 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य
आवेदन विद्यालय कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से अथवा स्कूल की ईमेल आइडी पर जमा कर सकते हैं। इसके लिए एक गूगल फार्म का लिंक व क्यूआर कोड भी संलग्न किया जा रहा है। 10 अगस्त के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 जुलाई को समाप्त हो चुकी है। समिति की ओर से प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।