IPS Neeraj Jadaun: सात साल पहले ASP थे… अब जिले के कप्तान होंगे नीरज जादौन, पिता की हत्या के बाद बने थे आईपीएस
सात साल पहले एएसपी रहे नीरज जादौन अब जिले के कप्तान होंगे। एसएसपी संजीव सुमन का तबादला देवरिया कर दिया गया है और नीरज जादौन जो पहले देवरिया के एसपी थे जल्द ही अलीगढ़ में कार्यभार संभालेंगे। 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज जादौन मूल रूप से जालौन के निवासी हैं और पिता की हत्या के बाद आईपीएस बने थे।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। सात वर्ष पूर्व गभाना में एएसपी रहे आईपीएस नीरज जादौन जिले के कप्तान होंगे। एसएसपी संजीव सुमन का एसपी देवरिया के पर ट्रांसफर किया गया है। नीरज जादौन देवरिया में एसपी थे। उनके जल्द चार्ज संभालने की संभावना है।
2014 बैच के आईपीएस अधिकारी एसएसपी संजीव सुमन ने सात जनवरी 2024 को चार्ज संभाला था। करीब 21 माह की तैनाती के दौरान कई ऐसे मामले हुए, जिनमें वह पीछे नहीं हटे।
मामूभांजा में जून में औरंगजेब की मृत्यु की घटना से पैदा हुए तनाव को उन्होंने बखूबी संभाला। राजनीतिक दबाव को हावी नहीं होने दिया।
हरदुआगंज में मीट कारोबारियों पर हुए हमले के मामले में दूसरे पक्ष पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने वालों को नसीहत देते हुए उनका वीडियो प्रसारित हुआ था।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर से आईपीएस बने
2015 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज जादौन मूल रूप से जालौन के निवासी हैं। उनके सॉफ्टवेयर इंजीनियर से आईपीएस बनने तक की कहानी भी काफी चर्चा में रहती है।
पिता की हत्या के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली से हताश नीरज जादौन ने 22 लाख रुपये का पैकेज छोड़ यूपीएससी की तैयारी कर आईपीएस बनने तक का सफर तय किया।
27 सितंबर 2017 से 22 नवंबर 2018 तक गभाना सर्किल आफिसर रहे। यहां गौ तस्करों पर कार्रवाई की। उन पर छह बार हमले भी हुए।
बता दें कि गुरुवार को शासन ने दस जिलों के एसपी समेत 13 और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। जिन जिलों की कमान बदली गई है, उनमें आजगमगढ़, कुशीनगर, अलीगढ़, देवरिया, हरदोई, सोनभद्र, उन्नाव, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर व औरैया शामिल हैं।
आजमगढ़, कुशीनगर व देवरिया के एसपी को हटाकर डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है, जबकि छह एसपी को एक जिले से हटाकर दूसरे जिले की कमान सौंपी गई है। इस लिस्ट में नीरज जादौन का भी नाम शामिल था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।