lockdown 4 News:अलीगढ़ में पुलिस ने दी युवक को'थर्ड डिग्री', सिपाही लाइनहाजिर, ये है वजह Aligarh news
क्वार्सी थाना क्षेत्र की नगला पटवारी चौकी में दारोगा की मौजूदगी में सिपाही ने युवक को थर्ड डिग्री दे डाली। चोरी के शक में जिस युवक को लोग पकड़कर थाने ले गए थे पुलिस ने उसका ही
अलीगढ़ [जेएनएन]: क्वार्सी थाना क्षेत्र की नगला पटवारी चौकी में दारोगा की मौजूदगी में सिपाही ने युवक को 'थर्ड डिग्री' दे डाली। चोरी के शक में जिस युवक को लोग पकड़कर थाने ले गए थे, पुलिस ने उसका ही पक्ष लिया। एसपी सिटी ने मामले में सिपाही को लाइनहाजिर कर दिया है। चोरी के दोनों आरोपित भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
युवक को'थर्ड डिग्री'
सलमान पुत्र नईम अहमद निवासी शहंशाहबाद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 15 मई को उसका मोबाइल गुम हो गया था। उन्हें तीन लोगों पर शक था, जिसकी पुलिस को शिकायत भी कर दी। रविवार शाम सलमान को पता चला कि तीनों युवक गली नंबर 10 के पास खड़े हैं। उन्होंने तीनों को रोका तो एक ने चाकू से हमला कर दिया। बीचबचाव में सलमान के भाई व अन्य लोग आ गए और तीनों को पकड़कर नगला पटवारी पुलिस चौकी ले गए।
सिपाही लाइन हाजिर
सलमान का आरोप है कि चौकी में पुलिस ने समझौते का दबाव बनाया। मना करने पर चौकी इंचार्ज की मौजूदगी में सिपाही राजेश मावी ने सलमान के भाई आमिर को बुरी तरह पीटा और चोरों को भगा दिया। इसके बाद परिजन गंभीर हालत में आमिर को जेएन मेडिकल कॉलेज में ले गए।खास बात यह है कि कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन चल रहा है।लोगों में पहले से ही खोफ है।
एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि सिपाही राजेश मावी को लाइनहाजिर कर दिया है। सलमान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। चोरी करने वाले तनवीर व राशिद को पकड़ लिया है। इनके कब्जे से चोरी की एक स्कूटी भी बरामद हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।