Aligarh News: बोतल में पेट्रोल दिया तो सील होगा पंप, तनावपूर्ण माहौल के बीच जिला पूर्ति अधिकारी ने जारी किया आदेश
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कई जिलों में हुए बवाल को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। पेट्रोल पंप स्वामियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी ने बोतल में पेट्रोल बेचा तो सीधे पंप सील करने की कार्रवाई होगी।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता: शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज, हाथरस समेत अन्य जिलों में हुए बवाल को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। पेट्रोल पंप स्वामियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी ने बोतल में पेट्रोल बेचा तो सीधे पंप सील करने की कार्रवाई होगी। अनिवार्य रूप से सभी पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे संचालित कर दिया जाएं। खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को तत्काल संचालित किया जाए। पूर्ति विभाग की टीमें जिले में इसके लिए जांच पड़ताल भी करेंगी।
जिला पूर्ति अधिकारी शिवाकांत पांडेय की ओर से जारी आदेश के मुताबित आयल कंपनियों के माध्यम से संचालित जिले की सभी पेट्रोल पंप स्वामी तत्काल अपने सीसीटीवी कैमरों की जांच कर लें। इसमें देखा जाए कि कैमरे संचालित हैं या नहीं। अगर किसी तकनीकी समस्या के कारण कैमरे संचालित नहीं हैं तो तत्काल शुरू कर दिए जाएं।
रिटेल आउटलेट धारकों द्वारा किसी भी दशा में उपभोक्ताओं को उनके वाहनों के अतिरिक्त बोतल, केन व अन्य किसी भी प्रकार के वर्तन में बिक्री नहीं की जाए। अगर भविष्य में किसी भी पेट्रोल पंप के निरीक्षण में इन नियमों का उल्लंघन होता पाया जाता है तो सीधे कार्रवाई होगी। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। डीएसओ ने बताया कि अगर किसी भी पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल देने की शिकायत मिलती है तो पंप स्वामी स्वयं ही इसके उत्तरदायी होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।