Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्निवीर भर्ती योजना के विरोध में उपद्रव करने वालों की आई मुसीबत, इन 69 लोगों से 12 लाख की वसूली; आरसी जारी होगी

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 08:40 AM (IST)

    Aligarh News In Hindi अग्निवीर भर्ती में उपद्रव करने वालों के खिलाफ जल्द आरसी जारी की जाएगी। मेरठ के दावा न्यायाधिकरण ने वसूली के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा है। हिंसा में शामिल 69 लोगों से नुकसान के लिए 12.04 लाख रुपये की वसूली होनी है। प्रति व्यक्ति 16969 रुपये के हिसाब से नुकसान की भरपाई प्रस्तावित की गई है।

    Hero Image
    Aligarh News: अग्निवीर भर्ती के विरोध में हिंसा का फाइल फोटो उपयोग किया है।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। Aligarh News: अग्निवीर भर्ती के विरोध में वर्ष 2022 में टप्पल थानाक्षेत्र में हुई हिंसा को लेकर वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी की अध्यक्षता में बनाई गई मेरठ समिति ने बीते दिनों निर्णय सुनाते हुए हिंसा करने वाले 69 लोगों से 12 लाख की वसूली के आदेश दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस समिति ने प्रशासन को भी एक पत्र भेजा है। इसमें डीएम को संबंधित लोगों के खिलाफ भूराजस्व बकाया के रूप में नुकसान की भरपाई के लिए आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) जारी करने करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में प्रशासन जल्द यह कार्रवाई कर सकता है।

    जून 2022 में अग्निवीर भर्ती को लेकर प्रदेश भर में हुए प्रदर्शन के खिलाफ उत्तर प्रदेश दावा न्यायाधिकरण में मामला दायर किया गया था। इस घटना के बाद प्रदेश में दावा न्यायाधिकरण की तीन बेंच बनाई गई थी। सेंट्रल यूपी के लिए लखनऊ, पूर्वी यूपी के लिए प्रयागराज और पश्चिमी यूपी के लिए मेरठ बेंच शामिल की गई।

    मेरठ बेंच में मामलों की सुनवाई

    मेरठ बेंच में पश्चिमी यूपी के छह मंडल मेरठ, अलीगढ़, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद और आगरा के सभी जिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई हो रही है। मेरठ की बेंच में न्यायिक अधिकारी अशोक कुमार सिंह समिति के अध्यक्ष बनाए गए थे, जबकि अपर आयुक्त गरिमा सिंह और क्लेम कमिश्नर आलोक पांडेय को सदस्य बनाया गया।

    अलीगढ़ के टप्पल में हुए उपद्रव का लेकर बीते दिनों मेरठ की कमेटी ने फैसला सुनाया था। इसमें हिंसा करने वाले 69 लोगों से 12.04 लाख की वसूली के निर्देश दिए। प्रति व्यक्ति 16969 रुपये वसूले जाने हैं।

    न्यायाधिकरण ने जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है। इसमें संबंधित लोगों से भू−राजस्व बकाया के रूप में भर्ती के निर्देश दिए हैं। अब प्रशासन संबंधित के खिलाफ आरसी जारी कर अर्थ दंड लेगा। 

    इससे होनी हैं वसूली

    टप्पल क्षेत्र के इतवारपुर निवासी लाल उर्फ जयप्रकाश, भागो उर्फ भागीरथ, ब्रजपाल उर्फ हर्ष, लोकेश कुमार, सचिन, रूपनगर निवासी अर्जुन, मोहित, गुरमीत सिंह, विकास, मनीष, छज्जपुर निवासी चिंटू उर्फ पिंटू, गुरुजी उर्फ कृपाल, खंडेहा निवासी पंकज, गौरव, प्रवीण, संग्राम सिंह, विनीत उर्फ नवनीत, देवाका निवासी टिंकू, सिमरौठी निवासी पवन, फाजिलपुर निवासी रामकुमार, केशव चौधरी, गजराज निवसी अमित कुमार, जट्टारी के मोहल्ला रेवाडियान निवासी मोहन, मालव निवासी सुधीर शर्मा, रंजीतगढ़ी निवासी पुष्पेंद्र, नगलाकूपा निवासी गौरव, रसूलपुर निवासी केशव चौधरी, घांघोली निवासी विपिन कुमार।

    नगला कला निवासी विजय उर्फ मोंटी, मालव निवासी वंटी, गाैरव, अनिल कुमार, गुलाबचंद्र, उमेश, अनिल, सत्येंद्र, प्रमोद कुमार, चंदर, जुगेंद्र, गंगापुर निवासी भारत चौधरी, गौरोला नलिवासी नवीन, खेड़िया निवासी राजपाल, हसनपुर जरैलिया निवासी गजेंद्र, अंकित, महेश, सिमरौठी निवासी चिंटू वीरेंद्र कुमार, धीरज, छोटी बल्लभ निवासी जितेंद्र्र, नयेला निवासी रविंद्र।

    भारेटी निवासी गौरव, इस्माइलपुर निवासी भूपेंद्र, बलीपुर निवासी गजेंद्र, छज्जूपुरा निवासी कालू, रंजीगतगढ़ी निवासी महेश, कमालपुर निवासी प्रवीन कुमार,तकीपुर निवासी प्रेम, हैबतपुर निवासी आकाश, ऐंचना निवासी विशन सिंह, बलीपुर निवासी शाहरूख, रसूलपुर निवासी सचिन, सिगुना निवासी मनीष, घांघौली निवासी भूपेंद्र, सिगुना निवासी रघुवीर समेत अन्य शामिल हैं। 

    ये भी पढ़ेंः मंदिर में शादी, सुहागरात से पहले घर छोड़ रुपये लेकर भागी... नई नवेली दुल्हन के कारनामे से घरवाले हैरान

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: दो दिन और कोहरे का असर... फिर बदलाव, मौनी अमावस्या तक कैसा रहेगा मौसम; देखें अपडेट