Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid New Variant: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, DDU चिकित्सालय में वार्ड आरक्षित; एडवाइजरी जारी

    Updated: Fri, 22 Dec 2023 12:52 PM (IST)

    Covid New Variant केरल में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 से संक्रमित मरीज मिलने के बाद ही सतर्कता बरतने से दिशा-निर्देश शासन स्तर से जारी कर दिए गए थे। अब अन्य राज्यों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए और भी सतर्कता बरती जा रही है। रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर आने वाले यात्रियों के प्रतिदिन सैंपल लिए जा रहे हैं।

    Hero Image
    कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़।  Covid New Variant:  कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति से निपटने के लिए खुद को तैयार कर रहा है। रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर यात्रियों की सैंपलिंग पहले ही शुरू कर दी गई। अब डीडीयू संयुक्त चिकित्सालय में एक वार्ड भी आरक्षित कर दिया है।  आक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर आदि सुविधाओं की नियमित समीक्षा की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 से संक्रमित मरीज मिलने के बाद ही सतर्कता बरतने से दिशा-निर्देश शासन स्तर से जारी कर दिए गए थे। अब अन्य राज्यों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए और भी सतर्कता बरती जा रही है। रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर आने वाले यात्रियों के प्रतिदिन सैंपल लिए जा रहे हैं। विशेषकर उन यात्रियों के जो सर्दी, जुकाम से पीड़ित हैं।

    रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर हेल्प डेस्क स्थापित

    नोडल अधिकारी डॉ. कुलश्रेष्ठ ने बताया कि रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर यात्रियों की सैंपलिंग प्रतिदिन की जा रही है। एंटीजन किट की कोई कमी नहीं है। आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में फिलहाल कोई संक्रमित मरीज चिह्नित नहीं किया गया है। पर, सतर्कता बेहद जरूरी है। रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर हेल्प डेस्क स्थापित है।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    यह भी पढ़ें - Covid JN.1 Variant: न कोरोना आया है न गाइडलाइन ...पर सतर्क रहना अच्छा होगा