Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: हज यात्री इन बातों का रखें खास ध्यान, इस खास एप के जरिए मिलेगी हर सुविधा

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 08:38 AM (IST)

    ट्रेनर तौफीक अहमद खान ने हज के पांच दिन में कौन-कौन से अरकान करने है के बारे में आडिटोरियम के बड़े पर्दे पर मीना अरफात मुजदलफा और शैतान को कंकड़ मारने की जानकारी दी। हज ट्रेनर डा. जुल्फिकार ने हज सुविधा एप के बारे में जानकारी दी जिससे हज यात्रियों को हर सुविधा प्रदान हो सके। तालिब सुबहानी ने हज यात्रियों को सामान ले जाने के बारे में जानकारी दी।

    Hero Image
    हज यात्रियों को सुविधा एप व रहने के बारे में दिया गया प्रशिक्षण

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। उत्तर प्रदेश हज समिति के तत्वावधान में हज यात्रा को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एएमयू के जेएन मेडिकल कालेज के आडिटोरियम में हुआ। जिले से 269 हाजियों को हज के लिए सऊदी अरब जाना है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय से आए मास्टर हज ट्रेनर मोहम्मद मुनीस खान ने चलचित्र के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि सऊदी अरब में पानी पीने का खास ख्याल रखें। धूप का चश्मा और छतरी का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें, क्योंकि वहां का तापमान 40 से 50 डिग्री रहता है। आज से ही कम से कम तीन-चार किलोमीटर पैदल चलने का प्रतिदिन अभ्यास करें। मक्का में प्रतिदिन कम से कम 10-12 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। हज पर जाने वाले लोग अपना आई कार्ड व हाथ का कड़ा हर वक्त पहने रहे।

    यह भी पढ़ें: Haj Yatra 2025: यूपी से हज के लिए इस साल रवाना होंगे 15,559 लोग, 46 महिलाएं भी शामिल; तैयारियां पूरी

    हज ट्रेनर तौफीक अहमद खान ने हज के पांच दिन में कौन-कौन से अरकान करने है के बारे में आडिटोरियम के बड़े पर्दे पर मीना, अरफात, मुजदलफा और शैतान को कंकड़ मारने की जानकारी दी। हज ट्रेनर डा. जुल्फिकार ने हज सुविधा एप के बारे में जानकारी दी, जिससे हज यात्रियों को हर सुविधा प्रदान हो सके। तालिब सुबहानी ने हज यात्रियों को सामान ले जाने के बारे में जानकारी दी। अब्दुल साकिर ने हवाई यात्रा कैसे करें, के बारे में बताया। पासपोर्ट व सिक्योरिटी चेक के बारे में हाजियों को ट्रेनिंग दी।