Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News : महिला GST अधिकारी को तेरहवीं मंजिल से फेंकने की धमकी, बोले- काट के फ्रिज में कर देंगे स्टोर

    Updated: Mon, 22 Sep 2025 12:56 PM (IST)

    अलीगढ़ में एक जीएसटी अधिकारी ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के अनुसार उसके ससुराल वालों ने उसे तेरहवीं मंजिल से फेंकने और काटकर फ्रिज में रखने की धमकी दी। दहेज और रिश्वत के लिए भी दबाव बनाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    महिला जीएसटी अधिकारी को तेरहवीं मंजिल से फेंकने की धमकी। जागरण

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़ । एक महिला जीएसटी अधिकारी ने ससुरालियों पर तेरहवीं मंजिल से फेंक की धमकी देने का आरोप लगाया है। कहा है, यह भी कहा कि उसे काट के फ्रिज में स्टोर कर देंगे।

    क्वार्सी क्षेत्र निवासी महिला के अनुसार उसकी शादी 26 नवंबर 2024 को सिद्धार्थ से हुई थी। वह दिल्ली में एक टेलीकाम कंपनी में डिप्टी मैनेजर है। एक दिसंबर 2024 को परिवार कैंची धाम घूमने गया था। रात में सिद्धार्थ अपने नौकर के साथ चला गया। देर रात कमरे में आया और सो गया। छह दिसंबर 2024 को वह मायके आ गई। ससुराल लौटी तो सिद्धार्थ नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्वत लेने का बनाया दबाव

    आरोप है कि ससुर नरेंद्र दत्त शर्मा ने ताना दिया कि उसे दहेज में कौन सी कार मिली है। पांच जनवरी को सिद्धार्थ ने महिला पर रिश्वत लेने का दबाव बनाया। मना करने पर कहा कि तुम्हें मेरे लिए 50 लाख का लोन लेना पड़ेगा।

    आरोप है कि 18 जनवरी को वह सिद्धार्थ के साथ नोएडा वाले घर पर थी, तभी पति ने कहा कि इस तेरहवीं मंजिल से तुमको नीचे फेंक दें तो हड्डियों का भी चूरा हो जाएगा। काट के फ्रिज में भी तुमको स्टोर कर सकता हूं।

    29 जनवरी को सास ने कहा कि रिश्वत तुम्हें लेनी नहीं है। ऐसी बहुओं को कूलर से करंट लगवाकर मार दिया जाता है। क्वार्सी एसओ नरेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।