Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UPPCL: बाइक का चालान करने पर विद्युतकर्मियों ने काटा थाने का कनेक्शन, अंधेरे में गुजरी पुलिसकर्मियों की रात

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 09:07 AM (IST)

    UP Electricity यूपी के अलीगढ़ में पुलिस ने बिजली विभाग के संविदाकर्मी का चालान किया तो बिजलीकर्मियों ने थाने का कनेक्शन काट दिया। थाने में देर रात तक अंधेरा रहा। थाना प्रभारी इस मामले से अनजान बने रहे। जेई निहाल सिंह का कहना था कि जब पुलिस हमारे संविदाकर्मी के वाहन का चालान कर सकती है तो विद्युत विभाग भी अपने बकाया की वसूली के लिए कनेक्शन काट सकता है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। पुलिस ने नियम दिखाए तो बिजली विभाग के संविदाकर्मी भी पीछे नहीं रहे। लाइन सही कर रहे विद्युतकर्मी की सड़क पर खड़ी बाइक का चालान किया गया। कारण गलत पार्किंग बताया गया। इससे भड़के विद्युत संविदाकर्मी कुछ देर बाद ही थाने पहुंच गए व बकाया बिल बताते हुए कनेक्शन काट दिया। देर रात तक थाने में अंधेरा रहा। थाना प्रभारी इस मामले से अनजान बने रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेई निहाल सिंह का कहना था कि जब पुलिस हमारे संविदाकर्मी के वाहन का चालान कर सकती है तो विद्युत विभाग भी अपने बकाया की वसूली के लिए कनेक्शन काट सकता है। मामला पिसावा थाने का है। संविदाकर्मी सुशील कुमार का आरोप है कि वह बाजार में दुकानदार के यहां लाइन सही कर रहे थे और उनकी बाइक दुकान के आगे खड़ी थी। इसी दौरान पुलिस ने उनकी बाइक का पांच सौ रुपये का चालान काट दिया गया है।

    विद्युतकर्मियों ने पुलिस पर लगाए आरोप

    पुलिस द्वारा जानबूझकर संविदाकर्मियों के साथ अनुचित व्यवहार किया जा रहा है। लाइनमैन राजकुमार का कहना था कि संविदाकर्मी पुलिस के एक फोन पर रातदिन विद्युत लाइन खराब होने पर सही करने के लिए हाजिर रहते हैं। उसके बावजूद भी पुलिस द्वारा संविदाकर्मियों को परेशान किया जाता है।

    काफी समय से कोतवाली द्वारा विद्युत बिल का भुगतान नहीं किया गया है। तीन लाख 62 हजार रुपये का बिल बकाया होने के चलते थाने का जंफर काटा गया है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि थाने में बिजली क्यों नहीं आ रही है, यह पता नहीं है।

    रामनगर क्षेत्र में चार घंटा बिजली आपूर्ति ठप, लोगों ने झेलीं समस्याएं

    फाल्ट होने के कारण आइटीआइ रोड स्थित रामनगर में सोमवार को चार घंटा बिजली आपूर्ति ठप रही है। इस कारण आसपास के नौ हजार लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ी। इसके अलावा विद्या नगर, हाथरस अड्डा, नौरंगाबाद आदि क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रही।

    शासन ने शहर को 24 घंटे और देहात को 18 घंटे बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए हुए हैं। लेकिन विभाग शासन के आदेशों का पालन नहीं कर पा रहा है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे अघोषित कटौती की समस्या बढ़ रही है।

    सोमवार को आइटीआइ रोड पर स्थित रामनगर क्षेत्र में सुबह करीब सात बजे फाल्ट हो गया। इससे रामनगर समेत आसपास के क्षेत्रों में चार घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इसके अलावा डी सेंटर से जुड़े विद्या नगर में फाल्ट होने से सुबह दस बजे से लेकर 12 बजे तक आपूर्ति ठप रही है।

    हाथरस अड्डा क्षेत्र में सुबह 10 बजे से एक घंटे तक फाल्ट होने के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रही। दिन में गर्मी के दौरान बिजली की आपूर्ति बंद होने से लाेगों ने दिक्कतें झेलीं।

    अशोक वर्मा बने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता

    दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता ई. पंकज गोयल सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। नई नियुक्ति होने तक अधीक्षण अभियंता द्वितीय अशोक कुमार वर्मा कार्यभार देखेंगे। यह आदेश उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निेदेशक ने दिए हैं। बताते हैं कि ई. अशोक कुमार वर्मा की अच्छी कार्य प्रणाली अौर निगम को अधिक राजस्व उपलब्ध कराने पर उन्हें मुख्य अभियंता बनाया गया है।

    इसे भी पढ़ें: मथुरा में पुलिसकर्मियों के उत्पात पर भीड़ ने किया था पथराव, वीडियो वायरल होने पर तीन लाइन हाजिर