मथुरा में पुलिसकर्मियों के उत्पात पर भीड़ ने किया था पथराव, वीडियो वायरल होने पर तीन लाइन हाजिर
Mathura News मथुरा में पुलिसकर्मियों के उत्पात का वीडियो वायरल होने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को एएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिसकर्मियों ने पहले ई-रिक्शा में टक्कर मारी और फिर चालक को पीटा। इसके बाद बाजार में उत्पात मचाते हुए ठेले पलट दिए। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। एसएसपी ने गोपनीय जांच कराई और कार्रवाई की।

जागरण संवाददाता, मथुरा। चार दिन पूर्व पुलिस पर पथराव मामले में सच सामने आ गया। कार से कबाब खाने गए सिपाहियों ने पहले ई-रिक्शा में टक्कर मारी। विरोध पर ई-रिक्शा चालक को पीटा। इसके बाद बाजार में उत्पात मचाते हुए ढकेल (ठेला) पलट दिए। इससे आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया।
पथराव की घटना में 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया, लेकिन पुलिस वालों की करतूत दबा दी गई। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो की एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने गोपनीय जांच कराई। इसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। सिपाहियों के साथ रहे दारोगा पर कार्रवाई नहीं हुई है।
गुरुवार रात 10 बजे चौकी प्रभारी के हमराह कांस्टेबल निखिलेश कुमार, अमित कुमार और अभिषेक सिवाच प्राइवेट कार से कबाब खाने गए थे। कार बैक करते समय दिव्यांग अनीश के ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। अनीश ने विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी। बचाव में आए अन्य लोगों को भी पीटा।
दारोगा संदीप कुमार के पहुंचने के बाद पुलिसकर्मियों ने उत्पात शुरू कर दिया। सड़क किनारे लगी ढकेल पलट दीं और लोगों से मारपीट की। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में तीनों पुलिसकर्मियों के चोटें आईं और दो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गईं।
घायल पुलिसकर्मियों का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद दारोगा प्रदीप कुमार ने 24 नामजद सहित 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया। उत्पाती पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोसीकलां प्रभारी निरीक्षक ने कोई कार्रवाई नहीं की।
जनसहयोग से लगे सीसीटीवी बने शोपीस
एसएसपी के आदेश पर कोसीकलां पुलिस ने जन सहयोग से चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं, लेकिन देखभाल के अभाव में कई कैमरे बंद हो गए हैं। गुरुवार रात पुलिसकर्मियों द्वारा मचाए गए उत्पात को लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया। सीसीटीवी कैमरे सही होते तो पुलिस की करतूत पूरी सामने आ जाती।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।