अलीगढ़ में बाबासाहेब की प्रतिमा को लेकर गहराया विवाद, 14 नामजद व 200 अज्ञात पर केस दर्ज
अलीगढ़ के इब्राहिमपुर गांव में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद बढ़ गया है। बघेल समाज के लोगों ने सरकारी जमीन पर मंदिर निर्माण शुरू किया था जिसका अनुसूचित जाति के लोगों ने विरोध किया। बाद में एससी लोगों ने सरकारी जमीन के दूसरे स्थान पर डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। मंदिर निर्माण कराने वाला पक्ष प्रतिमा हटाने की मांग पर अड़ा हुआ है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। गांव इब्राहिमपुर (भीमपुर) में ग्राम समाज की जमीन पर बिना अनुमति के डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने के मामले में पुलिस ने 14 नामजद व 150-200 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
दो दिन पहले गांव के बघेल समाज के लोगों ने सरकारी जमीन पर मंदिर निर्माण शुरू किया था। उसे अनुसूचित जाति के लोगों ने शिकायत करके रुकवा दिया था। वहीं, रविवार रात को अनुसूचित जाति के लोगों ने सरकारी जमीन के अन्य स्थान पर डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी।
मंदिर पक्ष प्रतिमा हटाने की मांग परत अड़ा
मंदिर निर्माण कराने वाला पक्ष प्रतिमा हटाने की मांग पर अड़ गया। इसे लेकर सोमवार को दिनभर हंगामा हुआ। प्रतिमा लगाने वाला पक्ष प्रतिमा के पास ही डेरा डाले हुए है। तनाव को देखते हुए कई थानों का पुलिस बल, सीओ व प्रशासनिक अधिकारी गांव में मौजूद है।
प्रतिमा हटाने को लेकर लोगों से वार्ता की जा रही है। इधर, लेखपाल दीपिका वार्ष्णेय की ओर से मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पुलिस ने पूर्व प्रधान छत्रपाल, मौजूदा प्रधान आशा लोधी व उनके पति निर्देश लोधी को हिरासत में ले लिया है।
इसे भी पढ़ें- भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने पर अमृतसर में तनाव, सड़कों पर उतरे लोग; भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
पंजाब में तोड़ी गई थी आंबेडकर की प्रतिमा
गणतंत्र दिवस पर पंजाब में डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा के अनादर के मामले में बसपा प्रमुख मायावती ने आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पर हमला बोला था। मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर घटना को आप के लिए शर्मनाक बताया और कांग्रेस की संविधान दिवस रैली को राजनीतिक छल बताया। मायावती ने दिल्ली चुनाव में मतदाताओं से इन दोनों दलों व भाजपा से सावधान रहने की अपील भी की।
1. संविधान निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में स्थापित प्रतिमा खण्डित करने व वहाँ संविधान की किताब के नजदीक आग लगाने का प्रयास शर्मनाक। सरकारी लापरवाही से हुई ऐसी घटना की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम।
— Mayawati (@Mayawati) January 27, 2025
रविवार को अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट पर स्थापित डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त करने और आग लगाने का प्रयास किया था। घटना को लेकर सोमवार को बसपा प्रमुख ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पांच पोस्ट कीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।