Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2020 : होलिका में मृत जानवर मिलने पर तनाव, ग्रामीणों में गुस्सा, पुलिस तैनात

    By Sandeep SaxenaEdited By:
    Updated: Tue, 10 Mar 2020 12:25 PM (IST)

    मंगलवार की सुबह होलिका में मरा बकरा मिलने से तनाव हो गया। एक समुदाय के तमाम लोग इकट्ठा गए और दूसरे समुदाय के लोगों के प्रति नाराजगी व्यक्त की।

    Holi 2020 : होलिका में मृत जानवर मिलने पर तनाव, ग्रामीणों में गुस्सा, पुलिस तैनात

    अलीगढ़ [जेएनएन]: थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव जल्लूपुर सिहोर में मंगलवार की सुबह होलिका में मरा बकरा मिलने से तनाव हो गया। एक समुदाय के तमाम लोग इकट्ठा गए और दूसरे समुदाय के लोगों के प्रति नाराजगी व्यक्त की। गांव में टकराव के हालात बनने से पहले ही किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कर दिया, लेकिन गांव में तनाव बरकरार है। सतर्कता बरतते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बकरे का शव मिलने से बढ़ा तनाव

    मंगलवार को जिले भर में सुबह से ही लोग रंग और गुलाल की मस्ती के बीच होली खेलने में लगे हुए हैं। बताते हैं कि थाना अकराबाद की पनैठी पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव जल्लूपुर सिहोर में सुबह लोग होलिका में बाली भूनने गए थे। तभी कुछ लोगों के निगाह पास में मौजूद बकरे के मरे शव पर पड़ी। इसे देखते ही लोगों में गुस्सा बढ़ गया। लोगों ने कहना था जानबूझकर झगड़ा कराने के उद्देश्य से दूसरे समुदाय के लोगों ने बकरे के शव  को होलिका पर फेंका है। धीरे-धीरे करके अनेक ग्रामीण इकट्ठा गए। गांव में तनाव के हालात हो गए।

    युवक ने दिखाई गंभीरता

    गांव में तनाव ज्यादा न बढ़े, इसे ध्यान में रखते हुए सामाजिक व्यक्ति विष्णु शर्मा ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लिया। आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंच गई और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया। जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देने पर ग्रामीण शांत हो गए। सतर्कता बरतते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। इस संबंध में पनैठी के पुलिस चौकी प्रभारी विशाल यादव ने बताया कि मामल की जांच की जा रही है। वैसे में बंबे के पास मरे हुए बकरे को कुत्ते खींच कर ले आए होंगे। गांव में अब कोई तनाव नहीं है।