'बेटा दुष्कर्म में पकड़ा गया है...' व्यापारी ने बचाने के लिए ट्रांसफर कर दिए 4 लाख; फिर हुआ कुछ ऐसा की उड़ गए होश
क्वार्सी इलाके के देवी सिंह के पास मंगलवार को व्हाट्सएप पर कॉल आई थी। एक व्यक्ति वर्दी पहनकर खुद को पुलिस वाला बताते हुए बात कर रहा था। उसने व्यापारी से कहा कि आपका बेटा दुष्कर्म के मामले में पकड़ा गया है। जेल भेजने से बचाना है तो रुपए भेज दो। हैकरों की बातों में फंसकर व्यापारी ने चार लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। ‘पुलिस अधिकारी बोल रहा हूं। आपका बेटा दुष्कर्म के मामले में पकड़ा गया है। जेल भेजने की तैयारी है।' ठग ने व्यापारी को कॉल कर उसके बेटे की आवाज में किसी से बात कराई। कहा- पापा मुझे बचा लो। इसके बाद तो क्वार्सी इलाके के व्यापारी देवी सिंह के पैरों तले जमीन खिसक गई। बेटे को छुड़ाने के लिए उन्होंने ऑनलाइन चार लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब उन्हें पता चला कि बेटा तो घर में ही है तो होश उड़ गए। पुलिस ने साइबर टीम की मदद से एक ट्रांजक्शन को होल्ड करा दिया है।
क्वार्सी इलाके के देवी सिंह के पास मंगलवार को व्हाट्सएप पर कॉल आई थी। एक व्यक्ति वर्दी पहनकर खुद को पुलिस वाला बताते हुए बात कर रहा था। उसने व्यापारी से कहा कि आपका बेटा दुष्कर्म के मामले में पकड़ा गया है। जेल भेजने से बचाना है तो रुपए भेज दो।
यह भी पढ़ें: UP News: जिस बेटी को 12वीं पास कराने की तैयारी करा रहा था परिवार, वो अपने प्रेमी संग हुई फरार, घर से ले गई जेवरात
व्यापारी ने चार लाख रुपए कर दिया ट्रांसफर
हैकरों की बातों में फंसकर व्यापारी ने चार लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। जिस नंबर का प्रयोग किया गया वह इंटरनेशनल कॉलिंग वाला नंबर था। रुपए जाने के बाद व्यापारी की समझ में आया कि उनके साथ ठगी हो गई है। उन्होंने साइबर सेल पहुंच कर इसकी शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने 86 हजार रुपए का एक ट्रांजक्शन तो होल्ड करा दिया गया, लेकिन बाकी रकम को लेकर अभी जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: साथियों से बातचीत करते-करते हो गई युवक की मौत, CCTV में कैद हुआ वीडियो; पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई ये बात
आर्टीफिशियल इंटेलीजेंसी का मामला है। व्हाट्सएप कॉल से कारोबारी के साथ साइबर हैकरों ने ठगी की है। कुछ रकम होल्ड करा दी गई है। बाकी सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। लोगों को इस तरह की कॉल से बचकर रहना चाहिए। -अमृत जैन, सीओ तृतीय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।