आइपीएल से अलीगढ़ लौटे रिंकू सिंह ने मैदान में चलाया ‘सिक्सर बैट’, शहर में बत्ती गुल होने से छत पर बिताई रात

Rinku Singh मैदान में खिलाड़ियों को बताए बल्लेबाजी के गुर। किसी ने ली सेल्फी तो किसी ने आटोग्राफ। केकेआर टीम के कप्तान नीतिश राणा का बल्ला साथ लाए इसी से लगाए थे छक्के। खुद के खर्चे से बनवाए गए हास्टल को भी देखा। खिलाड़ियों का उत्साह देखते बना।