Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के खिलाड़ी Akshay Kumar ने पुलिस अधिकारियों को वॉलीबॉल में दी मात, फिटनेस से चौंकाया; तस्‍वीरें

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sat, 27 May 2023 07:39 AM (IST)

    Akshay Kumar बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उत्तराखंड में हैं। अक्षय कुमार और एडीजी अमित सिन्हा की टीम के ...और पढ़ें

    Hero Image
    Akshay Kumar in Dehradun: मुकाबले में अक्षय कुमार की टीम ने जीत दर्ज की।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Akshay Kumar in Dehradun: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उत्तराखंड में हैं। शुक्रवार शाम को अक्षय ने दून के रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस कर्मियों के साथ वॉलीबॉल खेला। अक्षय कुमार और एडीजी अमित सिन्हा की टीम के बीच खेले गए मुकाबले में अक्षय कुमार की टीम ने जीत दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस जवानों के साथ एक शाम कार्यक्रम का आयोजन किया

    पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। रेसकोर्स स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार शाम को पुलिस जवानों के साथ एक शाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार पहुंचे। उन्‍होंने वॉलीबॉल खेलने के साथ ही समस्त पुलिस खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।

    अक्षय कुमार ने पुलिस परिवारों के साथ गाने भी गाए

    साथ ही पुलिस अधिकारियों के साथ भी संवाद किया। अक्षय कुमार ने पुलिस परिवारों के साथ गाने भी गाए। जवानों की हौसलाअफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि वे पुलिस का बेहद सम्मान करते हैं और उन्हें सलाम करते हैं। नागरिकों की और कानून की रक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर रहती है।

    अक्षय कुमार ने अपनी फिटनेस से सभी को चौंकाया

    इस दौरान अक्षय कुमार ने अपनी फिटनेस से सभी को चौंका दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को वॉलीबॉल मैच में मात दी। साथ ही आर्केस्ट्रा के साथ गाने भी गाए। इस दौरान पुलिस लाइन का मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था।

    सेल्फी खिंचवाने के भी होड़

    अक्षय कुमार के साथ सेल्फी खिंचवाने के भी होड़ मची रही। पुलिस कर्मियों व पत्रकारों ने अक्षय के साथ जमकर सेल्फी खिंचवाईं। इस दौरान एडीजी वी मुरूगेशन, पीवीके प्रसाद, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।