Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh Exhibition: सुक्खे नाइट में बेकाबू हुए युवा, कुर्सियां तोड़कर किया पथराव, हालात बिगड़ते देखकर सिंगर मंच छोड़कर भागे

    Updated: Wed, 14 Feb 2024 08:57 AM (IST)

    Aligarh News In Hindi अव्यवस्था से दर्शक दीर्घा से लेकर मंच तक हुड़दंगियों का कब्जा हालात बिगड़ते देख मंच छोड़कर चले गए पंजाबी गायक सुक्खे। सिंगर सुक्खे मंच पर प्रस्तुति देने नहीं आ सके। इससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। बी ब्लाक में हुड़दंग बढ़ने लगा। सुक्खे मंच पर आए और पंजाबी व पाप गीत गाने शुरू कर दिए।

    Hero Image
    कोहिनूर मंच पर प्रस्तुति देते पंजाबी गायक सुक्खे l जागरण

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। नुमाइश के कोहिनूर मंच पर मंगलवार को आयोजित सुक्खे नाइट घोर अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई। लोगों ने पंडाल से लेकर मंच तक खूब हुड़दंग मचाया। पंडाल में रखी कुर्सियां तक तोड़ दीं। मंच की ओर पत्थर फेंके गए, जिसमें एक युवक का सिर फूट गया। पूरे हंगामे के दौरान पुलिस बेबस नजर आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न कोई पुलिस का बड़ा अधिकारी दिखा और न प्रशासन का। हुड़दंग मंच तक आने से पंजाबी गायक सुक्खे मंच छोड़कर चले गए। मंगलवार को कोहिनूर का पंडाल आठ बजे से ही भरना शुरू हो गया। हर कोई अपने पसंदीदा पंजाबी गायक को देखना और सुनना चाहता था, मगर वे काफी देरतक मंच पर नहीं आए। पता चला कि मुख्य अतिथि आएंगे, उनके उद्घाटन करने के बाद ही कार्यक्रम शुरू होगा। इसी तरह नौ बजे गए।

    डांस ग्रुप व एंकर ही अपनी प्रस्तुति से लोगों को रोकने का का प्रयास करते दिखे। ऐसे में दर्शकों का धैर्य जवाब देने लगा। बी ब्लाक में काफी भीड़ थी, जिसने हंगामा करना शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों ने कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं। करीब नौ बजे मुख्य अतिथि ठा. अभिमन्यु सिंह कोहिनूर में पहुंचे। उनके साथ भी काफी भीड़ थी।

    ये भी पढ़ेंः UP Politics: लोकसभा चुनावों से पहले विरोधियों को लगा तगड़ा झटका, ढाई सौ से अधिक नेताओं की भाजपा में घर वापसी

    लोग कुर्सियों पर खड़े हो गए

    इस दौरान व्यवस्था इतनी बिगड़ गई कि वीआइपी गैलरी में ही भीड़ इकट्ठा हो गई। एक सोफे पर तीन-चार जम गए। उधर, वीआइपी ब्लाक के पीछे के ब्लाक में लोग कुर्सियों पर खड़े हो गए, फिर कुर्सियां फेंकते हुए वीआइपी गैलरी में आकर नाचने-कूदने लगे। इस बीच कुछ पत्थर मंच की तरफ फेंक गए, जिसमें एक युवक घायल हुआ। प्रस्तुति के बीच लोग मंच पर चढ़कर नाचने लगे। यह देख सुक्खे मंच छोड़कर चले गए। सवा दस बजे नाइट खत्म हो गई।