Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News : नगर आयुक्‍त बोले, बिजली कट गई है हमेंं बताया भी नहीं, जानें- क्‍या है मामला

    By Lokesh Kumar SharmaEdited By: Sandeep kumar Saxena
    Updated: Tue, 22 Nov 2022 05:38 PM (IST)

    Garbage Transfer Station नगर निगम के सारसौल स्थित कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन की बिजली काट दी गई। बिल काफी हो गया था जिसे नगर निगम जमा नहीं कर सका। नगर आयुक ...और पढ़ें

    Hero Image
    नगर आयुक्‍त को निरीक्षण के दौरान मिली कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन की बिजली कटने की जानकारी।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। नगर निगम के सारसौल स्थित कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन की बिजली काट दी गई। बिल काफी हो गया था, जिसे नगर निगम जमा नहीं कर सका। नगर आयुक्त ने जब यहां औचक निरीक्षण किया तो इसका पता चला। नाराजगी जताते हुए तत्काल बिल जमा कराने के आदेश वर्कशाफ प्रभारी को दिए। उन्होंने कहा कि बिजली का बिल नियमित जमा किया जाए। यहां खड़ी दो पुरानी रोड स्वीपिंग मशीनों की मरम्मत कराए जाने के निर्देश भी दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हैै मामला

     कूड़ा उठाने की व्यवस्था से जुड़े वाहनों की मरम्मत और उनके रखरखाव की समुचित व्यवस्था का भौतिक सत्यापन करने के उद्देश्य नगर आयुक्त अमित आसेरी ने नगर निगम वर्कशाप और सारसौल स्थित कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। वर्कशाप में निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने पुराने स्पेयर पार्ट्स, कंडम गाड़ियों को नियमानुसार आरटीओ विभाग से विधिवत कंडम घोषित कराकर नीलामी की कार्रवाई करने, वर्कशाप में वाहनों को व्यवस्थित ढंग से खड़ा करने के लिए प्लेटफार्म का निर्माण, कार वाशिंग सिस्टम की मरम्मत के निर्देश दिए। हाथ गाड़ी रिक्शा को घर-घर से कूड़ा एकत्र करने के लिए एटूजेड कंपनी को देने के निर्देश भी प्रभारी अधिकारी वर्कशाप को दिए।

    यह भी पढ़ें-कमिश्‍नर गौरव दयाल के तबादले के चलते ADA Board की बैठक स्‍थगित, इन प्रस्‍तावों पर लगनी थी मुहर

    खराब वाहनों की हो मरम्‍मत

    निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने अगले सात दिनों में खराब वाहनों की मरम्मत प्राथमिकता पर कराने की जिम्मेदारी प्रभारी अधिकारी की निर्धारित की। नगर निगम वर्कशाप में पहली बार निरीक्षण करने पहुंचे नगर आयुक्त का नगर निगम ड्राइवर संघ के अध्यक्ष योगेश, महामंत्री उदय, पूर्व अध्यक्ष शेखर जीवन, पूर्व महामंत्री संजय करोति, मोनिश, रंजीत आदि ड्राइवरों ने स्वागत करते हुए ड्राइवरों की समस्याओं से अवगत कराया नगर आयुक्त ने बताया शहर के कूड़ा निस्तारण व्यवस्था को प्रभावी बनाने में नगर निगम वर्कशाप की अहम भूमिका है। इसी भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए आने वाले समय में आधुनिक सुविधाओं से इसको बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी।

    निरीक्षण के समय ये रहे मौजूद

    कंडम सामान और वाहनों को नियमानुसार नीलाम करके निस्तारित कराया जाएगा। साथ ही साथ वाहनों की संख्या को देखते हुए चारों जोन में चार स्थान नियत किए गए हैं, जहां पर वाहनों को खड़ा कराया जाएगा। निरीक्षण में नगर आयुक्त के साथ प्रभारी अधिकारी वर्कशाप मनोज कुमार, मीडिया सहायक अहसान रब, स्टेनो देश दीपक, वर्कशाप लिपिक अंकित सिंह, तसव्वर हुसैन आदि साथ थे।