Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News: कमिश्‍नर गौरव दयाल के तबादले के चलते ADA Board की बैठक स्‍थगित, इन प्रस्‍तावों पर लगनी थी मुहर

    By Sandeep Kumar SaxenaEdited By:
    Updated: Tue, 22 Nov 2022 04:41 PM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के कमिश्‍नर गौरव दयाल का तबादला अयोध्‍या हो गया है। इसके चलते मंगलवार को एडीए बोर्ड व अवस्थापना निधि की बैठक स्थगित कर दी ...और पढ़ें

    Hero Image
    कमिश्‍नर गौरव दयाल के तबादले के चलते ADA Board की बैठक स्‍थगित हो गई है।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। अलीगढ़ के कमिश्‍नर गौरव दयाल का तबादला अयोध्‍या हो गया है। इसके चलते मंगलवार को ADA Board व अवस्थापना निधि की बैठक स्थगित कर दी गयी हैं। बैठक में जिन प्रस्‍तावाें पर मुहर लगनी थी, वे एक बार फिर लटक गए हैं। अब नए कमिश्‍नर के आगमन के बाद ही प्रस्‍तावोंं पर मुहर लगेगी।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ADA Board की बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर के प्रस्‍ताव पर लगनी थी मुहर 

    कमिश्‍नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में एडीए बोर्ड की बैठक होनी थी। दोपहर तीन बजे से होने वाली बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर के लेआउट समेत अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगनी थी। एडीए उपाध्यक्ष के मुताबिक खैर रोड पर ल्हासैरा विसावन में ट्रांसपोर्ट नगर प्रस्तावित थे। इसके लिए भूमि का अधिग्रहण हो चुका है। ट्रांसपोर्ट नगर के लिए लेआउट भी बन चुका है। बोर्ड की बैठक में इसे अनुमोदित किया जाना था। बैठक स्‍थगित होने से प्रस्‍ताव लटक गए हैं। 

    ADA Board की बैठक में जलशुल्‍क का प्रस्‍ताव था शामिल

    प्राधिकरण की ओर से विकसित योजनाओं में 50 रुपये वर्गमीटर की दर से जलशुल्क लगाने के प्रस्ताव को भी रखा जाना था। अवस्थापना निधि की बैठक नहीं होगी। इसमें भी कई विकास कार्यों के प्रस्तावों पर मुहर लहोगी थी। छेरत सुढ़ियाल में 7.193 हेक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना का प्रस्ताव भी रखा जाना था।

    एडीए बोर्ड बैठक में इन प्रस्‍तावों पर होनी थी चर्चा

    • - 35 लाख रुपये से जेसीबी की खरीद।
    • - इनोवा क्रिस्टा डीजल कार की खरीद।
    • - तीन बोलेरो कार को किराये पर रखने का प्रस्ताव।
    • - विधि अनुभाग के लिए विधि निरीक्षक रखा जाना।
    • - आउटसोर्सिंग के माध्यम से एक सहायक लेखाकर रखना।
    • - आउटसोर्सिंग के माध्यम से दो अवर अभियंता (सिविल) व एक (विद्युत) रखा जाना।
    • - आउटसोर्सिंग के माध्यम से पांच सुरक्षा गार्ड रखा जाना।
    • - विक्रम कालोनी के स्वीकृत लेआउट प्लान को अंगीकृत किया जाना।
    • - वंडर सीमेंट कंपनी का मानचित्र स्वीकृत होना।