Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद अलीगढ़ स्टेशन पर हंगामा, युवती बेहोश

    Aligarh Railway Station News Update नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद अलीगढ़ स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रयागराज एक्सप्रेस और नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के आने पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। धक्का-मुक्की में एक लड़की बेहोश हो गई। कई यात्री रिजर्वेशन होने के बाद भी ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। देर रात तक हंगामा चलता रहा।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 16 Feb 2025 10:28 AM (IST)
    Hero Image
    Aligarh News: फ़रक्का एक्सप्रेस के पहुंचने पर चढ़ती भीड़।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। Aligarh News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने के बाद प्रयागराज एक्सप्रेस और नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन पहुंची तो यहां पर भी यात्रियों की भीड़ का के चलते हंगामा हो गया। तमाम कोच के गेट नहीं खाेले गए। जिन कोच के गेट खुले तो अंदर जाना मुश्किल हो गया। भीड़ का दबाव अधिक था। पूर्वा एक्सप्रेस के अंदर जाने के लिए धक्का−मुक्की हुई। इस बीच काजल नाम की एक लड़की बेहोश हो गई। इस बालिका को स्वजन जिला अस्पताल ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन में चढ़ने के लिए जुटे यात्री।

    रिजर्वेशन होने के बाद भी ट्रेन में नहीं चढ़ सके यात्री

    तमाम यात्री ट्रेन में रिजर्वेशन होने के बाद भी सवार नहीं हो सके। इसको लेकर शनिवार देर रात तक हंगामा कटता रहा। रेलवे के अधिकारी और रेलवे पुलिस उन्हें समझाने में जुटे। जीआरपी व आरपीएफ जवान व अन्य ट्रेनों में यात्रियों को बैठाने में लगे थे। फरक्का एक्सप्रेस, हटिया आनंद विहार ट्रेन में भी रात करीब डेढ़ बजे तक रोके रखा गया। इसमें यात्री बैठाए गए। देर रात प्रयागराज जाने वाले यात्री जब ट्रेनों में बैठे। तब स्टेशन खाली हुआ। 

    ट्रेन के पहुंचने पर जुटी यात्रियों की भीड़।

    ट्रेनों में चढ़ने के लिए लोगों में धक्का−मुक्की

    प्रयागराज जाने वाले लोगों की भीड़ देर रात तक रेलवे स्टेशन पर रही। ट्रेनों में जगह नहीं थी। इनमें चढ़ने के लिए लोग धक्का−मुक्की करने लगे। हंगामे की स्थिति रही।भीड़ को देखते हुए अधिकारी मौके पर पहुंचे। भीड़ को देखकर हटिया नान स्टॉप ट्रेन आनंद विहार, हमसफर एक्सप्रेस, पुरुषाेत्तम एक्सप्रेस को अधिकारियों ने रुकवाकर और यात्रियों को बैठाया। रात्रि दो बजे लगातार दो स्पेशल ट्रेन आने और एक ट्रेन टूंडला से मंगवाकर यात्रियों को रवाना किया गया इसके बाद राहत मिली।

    स्टेशन पर शाम से जुटी थी भीड़

    स्टेशन पर शाम से ही भीड़ थी। अधिकतम यात्री महाकुंभ जाने वाले थे। प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनें आधा घंटे तक की देरी से पहुंचीं। प्रयागराज, फरक्का एक्सप्रेस की स्थिति यह थी कि लोग गेट और खिड़कियों से लटके थे। इसके बाद पहुंचीं सभी ट्रेनों में भीड़ थी। नान स्टॉप ट्रेनों के ठहराव के चलते कुछ ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले गए।

    पहले भी हो चुका है हंगामा

    महाकुं शुरू होने के बाद से ही अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की भरमार है। पिछले महीने संगम एक्सप्रेस में अधिक भीड़ थी। दिल्ली से रात अलीगढ़ स्टेशन पर पहुंची तो किसी कोच के गेट नहीं खुले। अंदर सवार यात्रियों ने खिड़कियां भी बंद लीं। इसको लेकर हंगामा हुआ। महेंद्र नगर व स्वर्ण जयंती नगर स्थित गलेक्सी टॉवर के 42 लोगों ने एक कोच बुक करा रखाथा, जिसमें दिल्ली से हीलोग सवार थे। ट्रेन जाने के बाद अधिकारियों के समझाने पर यात्री स्टेशन से लौट गए।

    ये भी पढ़ेंः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत, 12 घायल; सरकार ने दिए जांच के आदेश

    ये भी पढ़ेंः  New Delhi railway station Stampede: पीएम मोदी ने जताया दुख, यात्रियों ने बताई आंखों देखी; विपक्ष ने दागे सवाल