Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में भीषण विस्फोट से मकान ढहा, मां-बेटों समेत तीन की मौत

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Fri, 08 Sep 2017 11:08 PM (IST)

    अधिकारियों का कहना है कि सिलेंडर धमाके की वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अलीगढ़ में भीषण विस्फोट से मकान ढहा, मां-बेटों समेत तीन की मौत

    अलीगढ़ (जेएनएन)। अलीगढ़ के सारसौल इलाके के बीमा नगर में हुए भीषण विस्फोट ने हिलाकर रख दिया। इसकी आवाज पांच किमी दूर तक सुनी गई।  50 मीटर के दायरे में 12 मकान-दुकान और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दो मकान जमींदोज हो गए और मलबे में दबे 13 लोगों को जेसीबी की मदद से निकाला गया। दो भाइयों के चीथड़े उड़ गए। इनकी मां की भी मौत हो गई। पड़ोसियों सहित 16 घायलों में से चार की हालत गंभीर है। नोएडा से आईं एटीएस व बम डिस्पोजल टीम विस्फोट की वजह जानने में जुटी है। रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: हेयर ड्रेसर जावेद हबीब पर अब वाराणसी में देवी-देवताओं के अपमान का मुकदमा

    विस्फोट बन्नादेवी क्षेत्र में जीटी रोड से सटे बीमा नगर में गंगाराम ठेकेदार के दोमंजिला मकान में सुबह 6.25 बजे हुआ। मूलत: अनूपशहर (बुलंदशहर) के गांव कमालपुर निवासी गंगाराम दस साल पहले यहां  बसे थे। हादसे के वक्त वे जीटी रोड पर टहल रहे थे। घर में पत्नी पुष्पा देवी (55), बेटा अजय (22), कुंवरपाल (30), ज्योति (19) व बबिता (18) थीं। दूसरी मंजिल पर विस्फोट हुआ और पूरा मकान धराशायी हो गया। बेटे अजय व कुंवरपाल के चिथड़े उड़ गए। इनकी मां व बहनें आदि घायल हो गए। पिछले हिस्से में बना कारोबारी शंकरलाल का मकान भी ध्वस्त हो गया। मलबे में दबकर शंकरलाल की पत्नी ज्वाली देवी, बेटा अर्जुन, दीपक, बहन पूजा, अर्जुन की पत्नी रीना, बेटा सागर, बेटी निधि, बेटा विनय घायल हो गए। पड़ोसी आरती पत्नी राज यादव, त्रिलोकीनाथ गुप्ता, इनकी मां  प्रेमवती देवी, बेटा आकाश, जानकी प्रकाश की पत्नी हितेश देवी व इनका बेटा दीपक राज भी घायल हो गए। पुलिस व दमकल ने मलबे से घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई। अलीगढ़ की फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल लेकर आगरा में परीक्षण के लिए पुलिस को सौंपे। 

    आगरा में होगी जांच 

    विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक डॉ. मुमताज अली ने बताया कि सैंपल जांच के लिए आगरा लैब भेजे जाएंगे। रिपोर्ट से तय होगा कि विस्फोट की वजह क्या थी। एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि सिलेंडर व अन्य किसी विस्फोटक पदार्थ के पार्ट मौके से नहीं मिले हैं। 

    सीएम ने प्रभारी मंत्री को भेजा 

    घटना की गूंज शासन तक पहुंच गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा को मौके पर जाकर हालात देखने के निर्देश दिए। सुरेश राणा अलीगढ़ में ही थे। वे सांसद सतीश गौतम, शहर विधायक संजीव राजा, एसएसपी राजेश पांडेय, डीएम हृषिकेश भास्कर यशोद के साथ घटनास्थल गए। प्रशासन ने भी रिपोर्ट शासन को भेज दी। एसएसपी राजेश पांडेय ने कहा कि विस्फोट की जांच के लिए नोएडा से एटीएस व बम डिस्पोजल टीम को बुलाया गया है। विस्फोट की वजह का पता नहीं चल सका। मौके से ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है, जिससे स्पष्ट हो सके कि विस्फोट कैसे हुआ। जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी।