मां ने छोटे बेटे को दी पहली रोटी तो बड़े के सिर पर सवार हुआ खून, लोहे के पाइप से वार कर ली भाई की जान
UP Crime उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रोटी को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया जिसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई की सोते समय लोहे के पाइप से हमला कर हत्या कर दी। नशे की हालत में आरोपी ने खुद पुलिस को सूचना दी। घायल को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

संवाद सूत्र, जागरण, बरला। UP Crime: खाना खाते समय पहले रोटी लेने के लिए दो भाइयों में हुआ विवाद बड़े भाई को इतना नागवार गुजरा कि उसने बुधवार की देर रात्रि सोते समय सिर में लोहे के पाइप से दो बार प्रहार कर हत्या कर दी थी।
मां ने छिपकर किसी तरह बचाई जान
नशे की हालत में खुद थाने पहुंचकर भाई पर हमले की पुलिस को जानकारी दी। उपचार के दौरान दीनदयाल उपाध्याय हास्पिटल में उसकी मृत्यु हो गई। ग्रामीणों के अनुसार शाम से ही उसके सिर पर खून सवार था। भाई की हत्या करने के बाद वह मां की भी हत्या कर देता। मां ने छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
बरला निवासी हरिश्चंद्र ने खाना खाते समय कमल सिंह कुशवाह के चार बेटों में से सबसे बड़े हरिशचंद्र गांव में ही रहकर खेती व मजदूरी करता है। अन्य तीन बेटे सुरेंद्र, वीरेंद्र, वीरेश हरियाणा के गुरुग्राम में रहकर मजदूरी करते हैं। चार दिन पूर्व सुरेंद्र घर आया था। बुधवार की रात मां कमला देवी खाना बना रही थी।
सिर पर दो बार प्रहार कर किया घायल
हरिश्चंद्र व सुरेंद्र खाना खा रहे थे। खाना खाते समय दोनों भाइयों के बीच पहले रोटी लेने की जिद के चलते विवाद हो गया। सुरेंद्र सोने के लिए कमरे में चला गया। रात करीब एक बजे हरिशचंद्र लोहे का पाइप लेकर कमरे में गया और सुरेंद्र के सिर पर दो बार प्रहार कर घायल कर दिया।
दीनदयाल उपाध्याय हास्पिटल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। गुरूवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वह अपनी मां की भी हत्या कर देता। मां ने छिपकर अपनी जान बचाई। आये दिन मां के साथ मारपीट भी करता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।