बेटी के हाथ पीले करने से पहले… घरवालों का मुंह काला कर गई, रुपये और जेवर लेकर दामाद के साथ फुर्र हुई सास
अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक सास ने अपनी बेटी की शादी से कुछ दिन पहले ही अपने दामाद को अपनाया और लाखों रुपये के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। इस मामले में महिला के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। सुनने में अटपटा लगेगा, लेकिन सच है एक सास ने अपनी बेटी की शादी से कुछ दिन पहले ही अपने दामाद को अपनाया और नगदी सहित लाखों रुपये के जेवर लेकर फरार हो गई। मामले में महिला के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है।
यह है पूरा मामला
मामला मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार, महिला के पति ने दादों थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से अपनी बेटी का रिश्ता तय किया था। दो तारीख को पीली चिट्ठी पहुंच गई और तीन अप्रैल को दंपति ने दामाद को मोबाइल फोन गिफ्ट किया।
सास चोरी छिपे अपने दामाद से बात करने लगी रविवार को दामाद अपने घर वालों से शादी के कपड़े खरीदारी करने की बात कहकर घर से निकल गया और अपने पिता को फोन कर कहा कि मैं जा रहा हूं, मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना।
इतना कहते ही फोन बंद कर देर शाम तक फोन नहीं खुला तो युवक के पिता ने उसकी ससुराल में फोन किया और पूछा कि बेटा तुम्हारे घर आया है पता चला कि लिया उसी दिन शाम को महिला भी घर से चली गई है।
जब वह देर शाम तक नहीं लौटी तो महिला के पति ने अलमारी खोलकर देखी तो उसमें से सोने के जेवर और ढाई लाख रुपये गायब थे। वहीं, 16 अप्रैल को बारात आनी थी लेकिन उससे पहले ही दोनों फरार हो गए यह बात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
मडराक एसओ अरविंद कुमार ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: बिजनौर: जूता चुराई की रस्म में मांगे इतने पैसे तो लौट गई बारात; नाराज दूल्हे ने दुल्हन को दिया तलाक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।