Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News : अलीगढ़ डिफेंस इंडस्‍ट्रीज कारिडोर में तैयार रक्षा हथियारों से लैस होगी सेना

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 02:47 PM (IST)

    Aligarh News मुख्‍यमंत्री के अलीगढ़ आगमन पर उद्यमियों ने उनके सामने कई मांगें रखीं। सीएम योगी ने कहा कि नई उद्योग नीति से प्रदेश के उद्योग उड़ान भरेंगे। देश के पहले डिफेंस इंडस्ट्रीज कारिडोर अलीगढ़ नोड में तैयार होने वाले रक्षा हथियारों से सेना लैस होगी।

    Hero Image
    सीएम योगी ने अलीगढ़ में कहा कि नई उद्योग नीति से प्रदेश के उद्योग उड़ान भरेंगे।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh News : उद्यमियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जीटी रोड पर नया बड़ा औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने, दाउद खां फ्रेट कारिडोर में कंटेनर डिपो के निर्माण व नई फूड प्रोससिंग यूनिट लगाने की तरह ताला, हार्डवेयर व अन्य उत्पादन इकाइयों को सब्सिडी देने की मांग की। सीएम योगी ने कहा कि नई उद्योग नीति से प्रदेश के उद्योग उड़ान भरेंगे। इस उद्यमियों के सुझावों से तैयार किया गया है। धनीपुर एयरपोर्ट से जल्द ही जल्द उड़ान शुरू होगी। एमओयू साइन हो गया है। देश के पहले डिफेंस इंडस्ट्रीज कारिडोर अलीगढ़ नोड में तैयार होने वाले रक्षा हथियारों से सेना लैस होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्‍यमंत्री का जताया आभार

    सर्किट हाउस में प्रवुद्धजनों के साथ मुख्यमंत्री ने बैठक ली। 30 के स्थान पर 70 से अधिक लोग इस बैठक में शामिल हुए। उद्योगपति धनजीत वाड्रा ने सीएम का डिफेंस कारिडोर तेजी के साथ विकसित कराने व निवेशकों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने पर आभार जताया। वाड्रा ने निवेशक उद्योगपतियों की ओर से भरोसा भी दिया, वे गुणवत्ता के साथ आधुनिक हथियार व सेना के अन्य साजो सामान का जल्द से जल्द बनाना शुरू होगा। फैक्ट्रियों के निर्माण का काम तेजी से शुरू हो गया है। उद्योगपित अजय पटेल ने बताया कि ताला नगरी सहित अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भूखंड नहीं है। नए उद्योग लगाने के लिए जीटी रोड पर नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाए। राजीव गर्ग ने जीटी रोड पर कृषि उपजाऊ भूमि का लैंड चेंज कराने का सुझाव दिया।

    कंटेनर डिपो बनाने की मांग

    अलीगढ़ एक्सपोर्ट एसोसिएशन के महामंत्री इंजी. दिनेश चंद्र वाष्र्णेय ने कंटेनर डिपो बनाने की मांग रखी। उद्यमी निशांत सिंघल ने फूड प्रोससिंग की तर्ज पर अन्य उद्योगों को सब्सिडी सुविधा दिलाने का सुझाव दिया। शेखर सर्राफ मेमोरियल हास्पिटल के संचालक सुमित सर्राफ ने सीएम को बताया कि वह कैंसर हास्पिटल शुरू कर रहे हैं। इंडस्ट्रियल पार्क में खोलने की बात कही। लघु उद्योग भारती के प्रदेश संयुक्त महामंत्री गौरव मित्तल ने धनीपुर हवाई अड्डे के निकट बौनेर से भुखरावली तक फोर लेन रिंग रोड बनाया जाए। एंबिशन फ्लाइंग क्लब के डायरेक्टर विशाल अग्रवाल ने हवाई अड्डा को जल्द शुरू करने का सुझाव दिया। अपने ईट उद्योग के निर्यात की जानकारी भी दी। डा. राकेश भार्वग व डा. सुदेश वार्ष्णेय ने निजी मेडिकल कालेज एस्थापित करने में सरल नीति बनाने का अनुरोध किया। अविरल धारा के संस्थापक अतुल सिंह ने बताया कि उनकी संस्था विद्यार्थियों को सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराती है। अबतक 150 अभियार्थियों का सरकारी सेवाओं में चयन हो चुका है। सीएम ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता चंद्रय सिंह चौधरी और इंटरनेशनल शूटिंग में पदक जीतने वाली सबीरा हारिस की विशेष तौर पर प्रशंसा की।

    यह भी पढ़ें :अलीगढ़ में बोले सीएम योगी - निर्माण कार्य को गंभीरता से लें, वरना नाप दिए जाओगे

    प्रबुद्धजन रहे उपस्थित

    बैठक में उद्योगपति राहुल गौतम, विजय बजाज, स्वप्निल जैन, सुमित सराफ, हरभजन सिंह सुखदेवा, विनोद गर्ग, सुशील चौधरी, अतुल अग्रवाल, सौरभ सिक्स संस, अंकुर माहेश्वरी, उद्यमी राजीव गर्ग, विजय बजाज, मोहित अग्रवाल, संजीव, वरूण गर्ग, मनीष बंसल, नेकराम शर्मा, उर्वशी गौड़, प्रवीन अग्रवाल, राजेश माहेश्वरी, संतोष कुमार सिंह, ललित कुमार सिंह, मनोज प्रताप, अशोक कुमार, मानव उपकार संस्था के विष्णु कुमार बंटी, पर्यावरण संरक्षण के लिये सुबोध नंदन शर्मा, दुग्ध उत्पादन में श्यौराज सिंह, विनोद कुमार, चिकित्सा क्षेत्र में डा. पवन वार्ष्णेय, डा. आलोक गुप्ता, शिक्षा क्षेत्र में डा. राजीव अग्रवाल, डा. संजय कुमार, नीलम शर्मा, भूपेंद्र सिंह, राजीव रंजन, ग्राम प्रधान अमित कुमार, सुंदर सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह राणा, नीलम सिंह, नीरज सिंह, प्रशांत , महिला स्वयं सहायता समूह से पूनम देवी, प्रेमवती एवं पूनम सिंह, चन्द्रय सिंह चौधरी बाल पुरस्कार विजेता, बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में सुरेंद्र , सुनील कुमार शर्मा, हेमलता गुप्ता, नीता कुमारी एवं राजकुमार वार्ष्णेय मौजूद आदि उपस्थित थे।

    रखे रहे गए स्मृति चिन्ह

    कई उद्यमी व सामाजिक कार्यकर्ता सीएम को स्मृति चिह्न देने के लिए मूर्ति साथ लाए थे। मगर सीएम ने किसी भी प्रकार का स्मृति चिह्न लेने से इंकार कर दिया। उन्होंने समय कम होने का हवाला दिया।

    लाजिस्टि हब बनाने की दिशा में कर रहे हैं काम

    सीएम ने कहा कि लीक से हटकर समाज को जो प्रेरणा देते हैं वही वास्तविक हीरो कहलाते हैं। जो लकीर के फकीर नहीं बने वह वास्तव में प्रशंसा के पात्र हैं।उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ आप प्रबुद्धजनों से बात करने का उद्देश्य है इनको पता होना चाहिये कि आप सभी के कारण गांव, तहसील, जिले और प्रदेश का नाम विश्व पटल पर चमक रहा है। जो लोग शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, नई शिक्षा नीति आने के बाद बच्चों को सरल ढ़ंग से विद्यालय में बुलाएं ताकि उनकी शिक्षा के प्रति रूचि पैदा हो।