Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AMU के छात्र का चाकू से फाड़ा दिया था फेफड़ा, शरीर के कई जगह पर चोट; दो दिन बाद एक आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 03:48 PM (IST)

    अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्र कैफ की हत्या के मामले में एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में खुलासा हुआ है कि कैफ को वॉट्सऐप रील को लेकर हुए विवाद के चलते बुलाया गया था। बातचीत के दौरान मामला बिगड़ गया और दूसरे गुट के लोगों ने कैफ पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस की जांच जारी है।

    Hero Image
    पुलिस ने छात्र के एक हत्यारे को पकड़ लिया है। अन्य की तलाश जारी है। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्र की हत्या में एक आरोपित को पुलिस ने दबोच लिया है। उसके अन्य साथियों की तलाश तीन टीम लगी हुई हैं।

    पोस्टमार्टम पता चला है कि बाईं तरफ सीने में चाकू लगने से उसकी जान निकल गई। सीने, कमर के अलावा दो निशान कोहनी पर थे। गोली लगने से सबूत नहीं मिले हैं।

    चार-पांच युवकों ने कैफ को मारा था चाकू

    सिविल लाइन क्षेत्र के धौर्रामाफी अलीनगर के मोहम्मद नईम का बड़ा बेटा मो. कैफ एएमयू के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। मो. नईम भी एएमयू में नलकूप ऑपरेटर हैं। शनिवार दोपहर तीन बजे कैफ घर से बाहर गया था। जमालपुर टूटी बाउंड्री के पास एबीके ब्याज हाईस्कूल के बाहर चार-पांच युवकों ने चाकू से हमला करके हत्या कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां दो गुटों में विवाद हुआ था। सीसीटीवी कैमरे में भी घटनाक्रम कैद हुआ है। छात्रों के बीच वॉट्सएप ग्रुप में किसी ने रील डाली थी। उस पर विरोध भरा कमेंट किया गया। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ता गया। दोनों पक्षों में तीन

    वॉट्सएप रील को लेकर हुआ था विवाद

    दिन से कमेंटबाजी चल रही थी। इस मामले की रिपोर्ट छात्र के पिता ने दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि दोपहर तीन बजे शहबाज नाम के लड़के ने फोन करके कैफ को एबीके ब्याज हाईस्कूल के पास बुलाया था। वहां अयान उर्फ प्रिंस, शोएब, मजहर व फराज घात लगाकर बैठे थे, जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली चलाकर व चाकू व धारदार हथियार से कैफ पर हमला किया था।

    वहीं, छात्र के शव का रात एक बजे पोस्टमार्टम कराया गया। वीडियोग्राफी भी कराई गई। जांच में पाया गया कि छात्र की मृत्यु गोली लगने से नहीं बल्कि चाकू लगने से हुई। चाकू से फेफड़ा फट गया था। सीओ तृतीय अभय कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपित अयान को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

    एएमयू छात्र का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार, कैंपस में चेकिंग बढ़ाई

    छात्र कैफ के शव का रविवार की सुबह गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। छात्र नेता आरिफ त्यागी ने कहा कि परिसर में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए जाएं। बाहरी लोगों पर प्रतिबंध लगाया जाए। सपा छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष मोहसिन मेवाती ने कहा कि हमारी मांग है कि इस मामले में पुलिस आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करें और परिसर में इस तरह की घटना रुकनी चाहिए।

    समझौते के बहाने बुलाया था कैफ

    जांच में यह सामने आया है कि कैफ को विवाद निपटाने के लिए समझौता करने को घर से बुलाया गया था, लेकिन बातचीत के दौरान मामला तूल पकड़ गया। दूसरे गुट के लोग हावी हो गए और घटना को अंजाम दिया। जिसकी बाइक पर बैठकर कैफ गया था। वह उसका दोस्त था।

    प्रॉक्टर प्रोफेसर एम वसीम अली ने बताया कि एएमयू में प्रवेश द्वारों पर चेकिंग के लिए सुरक्षा कर्मी कम हैं। समय के हिसाब से सुरक्षा कर्मियों के प्रशिक्षण के इंतजाम नहीं हैं। जमालपुर टूटी बाउंड्री सहित अन्य स्थानों की पुलिस की मदद सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। इस पर समीक्षा कर विचार किया जा रहा है।

    इसे भी पढ़ें- AMU के पास 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या: वॉट्सएप रील को लेकर छात्रों में हुई लड़ाई, कैंपस में हड़कंप