Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AMU के पास 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या: वॉट्सएप रील को लेकर छात्रों में हुई लड़ाई, कैंपस में हड़कंप

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 08:17 PM (IST)

    Aligarh Muslim University | अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एबीके यूनियन हाईस्कूल के पास शनिवार को छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि फायरिंग होने लगी। इसमें एक छात्र ने दूसरे छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक छात्र के स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

    Hero Image
    11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर) जागरण।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। एएमयू में एक बार फिर गुटबाजी सामने आई। शनिवार को घर से बुलाकर 11वीं के छात्र की एबीके यूनियन स्कूल के बाहर हत्या कर दी गई। दोपहर तीन बजे के बाद जमालपुर टूटी बाउंड्री के पास हुए झगड़े के बाद भागते समय छात्र को पेट में गोली मारी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसे जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर एएमयू के छात्र नेता व अन्य छात्र भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। प्रॉक्टोरियल व पुलिस टीम ने पहुंचकर झगड़े व हत्या के कारणों पर जांच कर रही है।

    कुछ दिन पहले का दोनों में विवाद बताया जा रहा है। आरोपित छात्र नहीं, बल्कि आपराधिक प्रवृत्ति के बताए जा रहे हैं। सीसीटीवी में दोनों पक्ष मारपीट करते नजर आ रहे हैं। मृत छात्र के पिता की ओर से तहरीर में पांच को नामजद किया गया है।

    11वीं के छात्र की हुई हत्या

    क्वार्सी बाइपास स्थित धौर्रा अलीनगर के मो.नईम एएमयू में नलकूप ऑपरेटर हैं। उनके दो बेटे हैं। दोनों बेटे एएमयू में पढ़ रहे हैं। बड़ा बेटा 18 वषीय मो. कैफ एएमयू के सर सैयद अहमद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं कक्षा में सेल्फ फाइनेंस कामर्स में छात्र था। स्कूल में एग्जाम भी चल रहे हैं।

    वह शनिवार को स्कूल नहीं गया था। दोपहर तीन बजे तक वह घर पर ही था। इसी बीच किसी दोस्त का उसके पास फोन आया था। फोन करने वाला घर के बाहर पहुंचा और कैफ को बाइक पर लेकर चला गया।

    साढ़े तीन बजे यह लोग तीन-चार अन्य दोस्तों के पास सिविल लाइंस क्षेत्र में जमालपुर टूटी बाउंड्री के पास एएमयू के सहारे खड़े हुए थे। वहां पर थोड़ी देर बाद दूसरे गुट के पांच युवक गए। कहासुनी के बाद पहले तो दोनों में मारपीट हुई। इसी दौरान एक युवक ने कैफ को चाकू मारकर घायल कर दिया। वह बचने के लिए भागा तो उन्हीं में से एक युवक ने गोली मार दी। गोली उसके पेट में लगी।

    छात्र की अस्पताल में हो गई मौत

    स्थानीय लोगों की मदद से छात्र को जेएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। जानकारी मिलने पर थाना सिविल लाइंस पुलिस के अलावा सीओ तृतीय अभय पांडेय और प्राक्टोरियल टीम पहुंच गई। घटनास्थल का निरीक्षण के बाद मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जानकारी मिलने पर मृत छात्र के स्वजन पहुंच गए।

    छात्र के पिता मोहम्मद नईम ने तहरीर में कहा है कि सवा तीन बजे उनके बेटे को किसी ने फोन करके एबीके हाईस्कूल के पास बुलाया था। वहां पहले से शोएब, अयान उर्फ प्रिंस, मजहर फराज आदि घात लगाए बैठे थे। उन्होंने चार-पांच साथियों के साथ मिलकर एकराय होकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इन्हीं आरोपियों ने बेटे की हत्या की है।

    तीन दिन से दोनों पक्षों में चल रही थी कमेंट बाजी

    पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चल रहा है कि छात्रों के बीच वॉट्सएप ग्रुप में किसी ने रील डाली थी। उस रील पर एक विरोध भरा कमेंट किया गया था। इसको लेकर दोनों पक्ष पिछले तीन दिन से कमेंटबाजी कर रहे थे। शनिवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे।

    सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही

    सीओ तृतीय अभय पांडेय ने बताया कि छात्र की हत्या के मामले में जांच में कुछ नाम सामने आए। उसके आधार पर उन्हें हिरासत में लिया गया है। सीसीटीवी कैमरों की जांच भी कराई जा रही है। जल्द ही सभी पकड़े जाएंगे। 

    प्रॉक्टर प्रो. एम वसीम अली ने बताया कि गोली लगने की सूचना पर मेडिकल कॉलेज में पहुंचे। उसे मृत अवस्था में लाया गया था। घटना दुखद है। पुलिस दबिश दे रहे हैं। जल्द पकड़े जाएंगे। घरवालों से भी बात की जाएगी। फिलहाल घटना का कारण नहीं पता चल रहा है। एग्जाम भी चल रहे हैं। छात्र स्कूल यूनिफॉर्म में नहीं था। 

    इसे भी पढ़ें- पत्‍नी की हत्‍या को गर्दन पर घाेंपा था तीन तरह का जहरीला इंजेक्‍शन, स‍िपाही ने कबूला सच; बताया क्‍यों क‍िया मर्डर