AMU में छात्र संघ चुनाव आठ अक्टूबर को, आज फाइनल स्पीच
एएमयू व वीमेस कॉलेज मे 8 अक्टूबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए गुरुवार को फाइनल स्पीच होगी। वोटरो को लुभाने के लिए प्रत्याशी पूरी ताकत झोकेगे।
अलीगढ़ (जेएनएन)। आखिर वो समय आ गया, जिसका एएमयू छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशी व छात्रो को बेसब्री से इंतजार रहता है। एएमयू व वीमेस कॉलेज मे 8 अक्टूबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए गुरुवार को फाइनल स्पीच होगी। वोटरो को लुभाने के लिए प्रत्याशी पूरी ताकत झोकेगे। आज का भाषण ही जीत की राह भी तय करेगा। फाइनल स्पीच एएमयू के यूनियन हॉल पर होगी। इसके लिए छत पर पूरी तैयारी कर ली गई है। फाइनल स्पीच के लिए छात्रो को ढाई बजे ताक आमंत्रित किया गया है। ये भी स्पष्ट किया है कि 2:45 बजे तक प्रत्याशी यूनियन हॉल पहुंच जाएं, इसके बाद गेट बंद कर दिया जाएगा।
40 साल खाया सेना का नमक, मौका मिला तो लड़ने जाएंगे : जमीरउद्दीन
तीन बजे से फाइनल स्पीच शुरू की जाएगी। छात्रो को बोलने के लिए 'स्वतंत्रता संग्राम मे एएमयू का योगदान' विषय दिया गया है। फाइनल स्पीच मे छात्र व छात्राओ के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। छात्रो के टेट भी लगाया गया है। अध्यक्षता पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ. मोहसिन रजा करेगे।
AMU मामले पर बोले मुख्तार अब्बास नकवी
परंपरा का होगा निर्वहन
छात्रसंघ चुनाव का अपना इतिहास रहा है। फाइनल स्पीच मे सबसे पहले बोलने का मौका सचिव पद के प्रत्याशी को दिया जाता है। इसमे भी सबसे पहले उस प्रत्याशी को बोलने का मौका दिया जाता है, जो सीरियल नंबर मे सबसे पीछे होता है। सचिव पद के प्रत्याशी के बाद उपाध्यक्ष और आखिर मे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को बोलने का मौका दिया जाता है।
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी
फैजुल हसन (1), मो. रिजवान
(2), हसमुद्दीन (3), मोहम्मद अब्दुल फराह शाजली (4) व सलमान खान (5) ।
उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी
मोहम्मद नदीम अंसारी (1), कहकशां खानम(2), फरहान अली(3), जानिब हसन (4), व मोहम्मद अराफात हसन रिजवी(5)।
सचिव पद के प्रत्याशी
मोहम्मद शिकोह (1), मोहम्मद इमरान गाजी (2), वरुण वाष्र्णेय (3) नबील उस्मानी (4) व महफूज आलम(5)।
वीमेस कॉलेज
वीमेस कॉलेज मे होने वाले छात्रसंघ चुनाव मे अध्यक्ष पद के लिए निगहम शरीफ, सुमैया अतीक, मरिया अहसान, उपाध्यक्ष पद के लिए बिलकिस मकबूल, महक फातिमा, फरहीन शेरवानी और सचिव पद पर उतवा इसरार शेख, गुलफ्शां आसिफ और कशिश फातिमा शामिल है। यहां भी दोपहर ढाई बजे फाइनल स्पीच होगी। इन्हे 'राजनीति मे महिलाओं का योगदान' पर बोलना है। हर प्रत्याशी को सात मिनट का समय मिलेगा।
फाइनल स्पीच की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रत्याशियो से कहा गया कि वे समय पर आएं और ऐसा कुछ न बोले जो विवादित हो। अच्छे बोल से भी वोटरो पर छाप छोड़ी जा सकती है। - प्रो. इकबाल परवेज, मुख्य चुनाव अधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।