Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News: खेलो इंडिया गेम्स के लिए एएमयू हॉकी टीम नहीं हुई रवाना, इस वजह से खिलाड़ी हैं नाराज

    Updated: Wed, 26 Nov 2025 02:53 PM (IST)

    अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की हॉकी टीम खेलो इंडिया गेम्स के लिए रवाना नहीं हुई। जिस कप्तान की अगुवाई में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की टीम नॉर्थजोन चैंपियन बनी, उसी को टीम में जगह न देने से नाराज खिलाड़ियों ने जयपुर जाने से इनकार कर दिया।

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। जिस कप्तान की अगुवाई में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की टीम नॉर्थजोन चैंपियन बनी, उसी को टीम में जगह न देने से नाराज खिलाड़ियों ने जयपुर जाने से इनकार कर दिया। बुधवार को वहां खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मैच है, मगर मंगलवार की देर रात तक टीम रवाना नहीं हुई। इससे 18 खिलाड़ियों का भविष्य दांव लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतने बड़े टूर्नामेंट में शामिल न हो पाना चर्चा का विषय बन गया है। खेलो इंडिया जैसे प्रतिष्ठित आयोजन में खेलना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है। ये मौका एएमयू की हॉकी टीम के खिलाड़ियों को भी मिला। वर्ष 2024-25 में नॉर्थजोन इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन अलीगढ़ में हुआ था।

    इसमें एएमयू की टीम मो. सैफ की कप्तानी में पहले स्थान पर रही। इस विजय के साथ ही टीम ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का टिकट भी पक्का करा लिया था। नियम के अनुसार नॉर्थ जोन में विजेता चार टीमों को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में खेलने का अधिकार होता है।

    अब जयपुर में आयोजित हो रही इस खेलो इंडिया प्रतियोगिता में नॉर्थ जोन विजेता टीम के स्क्वाड को खेलना चाहिए। सैफ ने बताया कि अब टीम में चयन न करने का कारण टीम सेलेक्टर्स ने उसका यूनिवर्सिटी में एडमिशन न होना बताया है। जबकि नियमानुसार चयन होना चाहिए।

    एक रैंक नीचे वाले खिलाड़ी रेहान की कप्तानी में टीम को जयपुर भेजना सुनिश्चित किया गया। इसका विरोध टीम के अधिकतर खिलाड़ियों ने किया है।

    स्थिति ये बन गई है कि 26 नवंबर को एएमयू व वीर बहादुर सिंह यूनिवर्सिटी के बीच मुकाबला होना है और 25 नवंबर की देर रात तक भी टीम रवाना नहीं हो सकी है।सैफ ने इस संबंध में एएमयू कुलपति व रजिस्ट्रार के पास भी इसकी शिकायत भेजने की बात कही है।

    यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में दर्दनाक हादसा, मैक्स वाहन की टक्कर से बाइक सवार दूध कारोबारी की मौत