Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh Muslim University: एएमयू में फीस वृद्धि पर छात्रों का प्रदर्शन, एक निलंबित; प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 11:10 AM (IST)

    अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। छात्रों ने फीस वृद्धि के साथ सुविधाओं में कमी का आरोप लगाया। एक छात्रा ने राजनीतिक दबाव की बात कही। प्रदर्शन के दौरान एक छात्र को निलंबित कर दिया गया और छात्रों के बीच झड़प भी हुई। बाद में प्रशासन ने छात्रों को फीस संरचना समझाई।

    Hero Image
    अलीगढ़ मुस्जिम विवि की फाइल फोटो। जागरण

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में फीस वृद्धि के विरोध में शनिवार को छात्र-छात्राओं ने बाबे सैयद बंद कर प्रदर्शन किया। सुबह 11 बजे से चार बजे तक धूप में ही जमे रहे। छात्रों का कहना था कि फीस में तो वृद्धि कर दी लेकिन सुविधा कुछ नहीं बढ़ी। डाइनिंग में खाने की गुणवत्ता अभी भी ठीक नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक छात्रा ने सत्ता के दवाब में ऐसा करने का आरोप लगाया है। छात्र संघ चुनाव न होने के लिए भी उसने यूनिवर्सिटी प्रशासन की आलोचना की। प्राक्टोरियल टीम ने छात्रा से यह पूछा कि क्यास वह किसी राजनैतिक परिवार से हो तो वह चुप हेा गई। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पिछले दिनों फेल हुए स्नातक के छात्रों के बाबे सैयद पर प्रदर्शन करने वाले बीए द्वितीय वर्ष के छात्र मो. रैयान को निलंबित कर दिया।

    नए शिक्षा सत्र से एएमयू ने हर कोर्स में बढ़ाई फीस

    एएमयू प्रशासन ने इस साल सभी कोर्स में 25 से 30 प्रतिशत तक फीस में वृद्धि की है। इसके विरोध में ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं बाबे सैयद पर पहुंच गए। उनका कहना था कि अधिकांश छात्र गरीब परिवार से हैं। एक साथ इतनी फीस नहीं की जानी चाहिए। छात्रों ने प्राक्टोरियल टीम को ज्ञापन भी दिया, लेकिन वह गेट से हटने को तैयार नहीं थे।

    डिप्टी प्रॉक्टर प्रोफेसर एस नवाज जैदी ने उन्हें समझाया भी लेकिन वह नहीं माने। दोपहर बाद चार बजे प्राक्टर प्रो. एम वसीम अली छात्रों के बीच पहुंचे। यहां से कुछ छात्रों को लेकर कंट्रोलर के पास गए। कंट्रोलर ने उन्हें बढ़ाए गए फीस स्ट्रेक्चर को समझाया।

    प्रॉक्टर ने बताया इसके बाद छात्र-छात्राएं माने। प्रॉक्टर ने बताया कि छात्र रैयान ने बाबे सैयाद जाम लगवाया। झूठा वीडियो प्रसारित किया, जिसमें कहा कि प्राक्टोरियल टीम ने छात्रों को पीटा। इस लिए उसे निलंबित किया गया है। शनिवार को किए प्रदर्शन के दौरान भी वह शामिल था।

    आपस में भिड़े छात्र, धूप में जमी रहीं छात्राएं

    प्रदर्शन के दौरान एक छात्र छात्रों को संबोधित कर रहा था, तभी एक अन्य छात्र ने उसे टोक दिया। इसी बात दो दोनों में धक्का-मुक्का हो गई। अन्य छात्र व छात्राओं ने उन्हें समझाया। धरने के दौरान कुछ छात्राएं धूप में ही जमी रहीं। जबकि छात्र बार-बार पेड़ की छांव में जा रहे थे। छात्राओं ने उन्हें टोका भी, कहा जब मांगों को लेकर आए तो धूप से क्यों डर रहे हो।

    ये भी पढ़ेंः Chambal Water Lavel: चंबल नदी का जलस्तर घटने से राहत, अभी भी टीलों पर 1000 की आबादी

    ये भी पढ़ेंः रील, मोबाइल और सोशल मीडिया... पति-पत्नी में हुई लड़ाई, संभल में परिवार परामर्श ने जोड़े दो दिल