Aligarh News: कैंटर की टक्कर से बाइक सवार चाची-भतीजे की मौत, ड्राइवर फरार
अलीगढ़ के गौंडा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में चाची और भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मृतक सोनू नोएडा में नौकरी करते थे। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है। इस घटना से दोनों परिवारों में शोक की लहर है।

संवाद सूत्र, नगला जुझार। थाना गौंडा क्षेत्र में मंगलवार को तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार चाची-भतीजे को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
गौंडा के टंकी वाला मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय सोनू उर्फ दुर्गा, पुत्र धर्मवीर सिंह, अपनी 45 वर्षीय चाची मीरा, पत्नी स्व. मुकेश कुमार के साथ बाइक से किसी निजी कार्य के लिए इगलास जा रहे थे। मुरवार स्थित विमल वाले मंदिर के पास इगलास की ओर से आ रही तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के समय बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। मृतक सोनू नोएडा में प्राइवेट नौकरी करते थे और अपने पीछे नौ माह के बेटे और पत्नी जयश्री को छोड़ गए हैं। हादसे के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, मृतका मीरा अपने पीछे दो बेटियां और दो बेटे छोड़ गई हैं। हादसे के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना के बाद चालक गाड़ी को गांव अहलाद के समीप छोड़कर भाग गया। थाना प्रभारी का कहना है कि गाड़ी को कब्जे में लिया गया है। चालक की तलाश जारी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रार्थना पत्र मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।