Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Schedule: कानपुर जाने वालों की बढ़ी मुसीबत, गोंविंदपुरी मेमू सहित ये 11 ट्रेनें पांच अगस्त तक नहीं चलेंगी

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 03:53 PM (IST)

    अलीगढ़ में दाऊद खां स्टेशन तक तीसरी रेलवे लाइन को जोड़ने का कार्य शुरू हो गया है। इस वजह से कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। कानपुर गोविंदपुरी मेमू ट्रेन अब हाथरस जंक्शन से चल रही है जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है। 5 अगस्त तक 11 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें भी देरी से चलेंगी।

    Hero Image
    हाथरस जंक्शन तक चली कानपुर गोविंदपुरी मेमू , यात्रियों ने झेलीं दिक्कतें।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। दाऊद खां स्टेशन तक तैयार हो चुकी तीसरी रेलवे लाइन को जोड़ने के लिए गुरुवार से यार्ड में यांत्रिकी एवं पुन: विकास निर्माण कार्य शुरू हो गया। इसके चलते कानपुर गोविंदपुरी से अलीगढ़ के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन का संचालन हाथरस जंक्शन से किया गया। इस कारण कानपुर जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ जंक्शन से दाऊद खां स्टेशन तक तीसरी रेलवे लाइन को जोड़ने के लिए शुरू किए गए यांत्रिकी कार्य के चलते पांच अगस्त तक 11 ट्रेनें की समय सारिणी बदली रहेगी। गुरुवार को अलीगढ़ जंक्शन से गोविंदपुरी मेमू ट्रेन का संचालन हाथरस जंक्शन तक हुआ।

    इस कारण कानपुर जाने वाले व कानपुर से अलीगढ़ आने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा अलीगढ़ से दिल्ली जाने व दिल्ली से अलीगढ़ आने वाली ईएमयू ट्रेन का संचालन पांच अगस्त को महरावल स्टेशन से होगा। अलीगढ़ से बरेली जाने वाली व बरेली से अलीगढ़ आने वाली एबी पैसेंजर ट्रेन पांच अगस्त को हरदुआगंज स्टेशन से चलेगी।

    मेमू ट्रेन का ठहराव झींझक स्टेशन पर है। वरना अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं है। पहले सीधे अलीगढ़ से ट्रेन मिल जाती थी।

    रोहित, हैवतपुर

    एक्सप्रेस ट्रेनों की अपेक्षा मेमू ट्रेन में किराया कम लगता है। इसलिए फफूंद स्टेशन इसी से जाता हूं। लेकिन अब हाथरस बस से जाऊंगा।

    मुनरी, अघोरना

    स्टेशन पर देरी से आएंगी छह एक्सप्रेस ट्रेनें

    लखनऊ से चलकर नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12419 गोमती एक्सप्रेस पांच अगस्त को एक घंटा 40 मिनट देरी से अलीगढ़ जंक्शन पर आएगी। ट्रेन संख्या12815 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस तीन अगस्त व पांच अगस्त को एक घंटा 15 मिनट देरी से स्टेशन पर आएगी। ट्रेन संख्या 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस दो अगस्त को एक घंटा 15 मिनट देरी से स्टेशन पर पहुंचेगी।

    ट्रेन संख्या 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दो अगस्त से लेकर पांच अगस्त तक एक घंटा 15 मिनट देरी से स्टेशन पर आएगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 64154 अलीगढ़-टूंडला पैसेंजर दो अगस्त से पांच अगस्त तक आधा घंटा देरी से चलेगी। ट्रेन संख्या 64155 टूंडला- अलीगढ़ पैसेंजर दो घंटा देरी से स्टेशन पर आएगी।