Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News: इस रूट पर सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर; हाईवे पर फर्राटे से दौड़ेंगी गाड़ियां, जेवर से आने वालों को नहीं मिलेगा जाम

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 12:00 PM (IST)

    हामिदपुर के पास चौड़ाई कम होने के कारण वाहनों को निकलने में दिक्कत। खैर-जट्टारी पर बाइपास के लिए भी चिह्नीकरण का काम शुरू। हामिदपुर पर इसकी चौड़ाई कम। जेवर की ओर से भी वाहन आने के कारण हरियाणा की ओर जाने पर अक्सर जाम भी लग जाता है। लगातार वाहनों के बढ़ते बोझ के कारण इस मार्ग पर सुरक्षित यातायात के लिए इसके सुदृढ़ीकरण की जरूरत समझी जा रही है।

    Hero Image
    अलीगढ़-पलवल हाईवे पर गाड़ियां जाम में नहीं फंसेंगी।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़-पलवल राष्ट्रीय राजमार्ग का सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अपने मानकों के आधार पर मार्ग का निरीक्षण कराकर यह कार्य कराएगा। यह कार्य एजेंसी के माध्यम से होगा। खैर-जट्टारी पर बाइपास के लिए भी चिह्नीकरण का काम पहले ही शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय राजमार्ग 334 डी 69 किलोमीटर लंबा है। इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग ने कराया था। खैर-जट्टारी बाइपास बनाए बिना राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के हवाले कर दिया। इस बीच मार्ग के किनारे से कुछ स्थानों पर मिट्टी खिसक गई है। डिवाइडरों की रंगाई पुताई भी नहीं हुई है। इस पर रिफलेक्टर और साइन बोर्ड भी जरूरत के हिसाब से नहीं लगे हैं। डिवाइडर पर झाड़ियां हो गई हैं।

    ये भी पढ़ेंः Agra Metro Rail Project: इन इलाकों के लोगों को होगी दिक्कत; ले लीजिए पानी का कनेक्शन, बंद होंगे 100 सबमर्सिबल व हैंडपंप

    डिवाइडरों पर कनेर और कम ऊंचाई वाले पौधे लगाए जाते हैं ताकि दूसरी लेन से आ रहे वाहन की हेड लाइट की रोशनी सीधे विपरीत दिशा से आने वाले चालक की आंखों में सीधी न पड़े। कुछ डिवाइडरों पर लोगों ने कंडे भी थाप दिए हैं। दोनों साइड की सफेद पट्टी भी कहीं-कहीं गायब हो गई हैं।

     

    comedy show banner
    comedy show banner