Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Metro Rail Project: इन इलाकों के लोगों को होगी दिक्कत; ले लीजिए पानी का कनेक्शन, बंद होंगे 100 सबमर्सिबल व हैंडपंप

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 11:13 AM (IST)

    Agra Metro Work Project News आरबीएस कालेज मैदान से जामा मस्जिद के पास तक चार टीबीएम से होगी खोदाई। यूपीएमआरसी की टीम ने नगर निगम और जलकल विभाग के अधिकारियों को भेजी जानकारी। टनल बोरिंग मशीन चलने के दौरान सबमर्सिबल या फिर हैंडपंप के पाइप न आएं। इसी के चलते इन्हें भूमि से पहले ही बाहर निकाल दिया जाएगा। जिससे पानी की दिक्कत होगी।

    Hero Image
    ले लीजिए पानी का कनेक्शन, बंद होंगे 100 सबमर्सिबल व हैंडपंप

    जागरण संवाददाता, आगरा। अगर आप आरबीएस कालेज मैदान, राजा की मंडी, एसएन मेडिकल कालेज, जामा मस्जिद के मेट्रो ट्रैक के क्षेत्र के आसपास रहते हैं। आपके घर में सबसर्मिबल पंप या फिर गली में हैंडपंप लगा हुआ है। घर में पानी का कनेक्शन नहीं है तो आपकी दिक्कत बढ़ने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूमिगत मेट्रो ट्रैक के दायरे में आने वाले 100 सबमर्सिबल और हैंडपंप बंद होने जा रहे हैं। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम पाइप को उखाड़कर संबंधित भवन स्वामी या फिर विभाग को सौंप देगी। टीम ने इसकी जानकारी नगर निगम और जलकल विभाग के अधिकारियों को भेज दी है।

    30 किमी लंबा होगा ट्रैक

    शहर में मेट्रो ट्रैक तीस किमी लंबा होगा। सिकंदरा तिराहा से टीडीआइ माल तक पहला कारिडोर 14 किमी लंबा होगा। इसमें साढ़े सात किमी भूमिगत ट्रैक होगा।

    Read Also: Bareilly Accident Inside Story: कार में जिंदा जले आठ बराती, बंद गाड़ी में चीखते रहे लोग, चंद पलों में खाक हुईं जिंदगियां

    यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि आरएसबी कालेज, राजा की मंडी, एसएन मेडिकल कालेज, जामा मस्जिद तक भूमिगत ट्रैक बनेगा। यह साढ़े चार किमी लंबा होगा। इसके दायरे में 100 सबसर्मिबल और हैंडपंप आ रहे हैं।

    Read Also: Vrindavan Banke Bihari; वृंदावन आ रहे हैं तो जरा सोचकर बनाएं प्लान, होटल-गेस्ट हाउस फुल, ब्रज में यहां भी हैं करें दर्शन

    भूमिगत ट्रैक की खोदाई 60 से 62 फीट गहरी होगी। टनल का व्यास 6.6 मीटर होगा। 20 दिसंबर से चौथी टनल बोरिंग मशीन से इसकी खोदाई चालू होगी। जनवरी में दो और फरवरी में एक टनल बोरिंग मशीन का प्रयोग शुरू होगा। अप और डाउन ट्रैक बनेंगे। 

    उन्होंने बताया कि ट्रैक के ऊपरी हिस्से में किसी भी तरीके का कोई गहरा कार्य नहीं हो सकेगा। ट्रैक के दोनों ओर 50-50 मीटर तक निषिद्ध क्षेत्र घोषित होगा। इस क्षेत्र में बिना यूपीएमआरसी की अनुमति के खोदाई का कार्य नहीं हो सकेगा। इसकी जानकारी नगर निगम और जलकल विभाग के अधिकारियों को भेज दी गई है। संबंधित भवन स्वामियों को पानी के कनेक्शन देने के लिए कहा गया है।

    यूपीएमआरसी की टीम करेगी मदद

    आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया कि जिन घरों में पानी के कनेक्शन नहीं हैं। कनेक्शन करवाने में टीम मदद करेगी या फिर जरूरत के हिसाब से ट्रैक से 100 मीटर से अधिक दूरी पर सबमर्सिंबल या फिर हैंडपंप लगाकर दिया जाएगा। 

    comedy show banner
    comedy show banner