Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AMU में जिन्ना की तस्वीर हटाकर लगाने जा रहे थे सावरकर की तस्वीर, पुलिस ने रोका

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Mon, 30 Jan 2023 09:39 AM (IST)

    एएसयू में लगे अल्लाह हू अकबर के नारे मामले पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। रविवार को हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता एएमयू में जिन्ना की तस्वीर की जगह वीर सावरकर की तस्वीर लगाने आ रहे थे लेकिन पुलिस ने सभी को टोल पर ही रोक लिया।

    Hero Image
    AMU में लगाने आ रहे थे सावरकर की तस्वीर, रोका। फोटो सोर्स- जागरण फोटो।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में गणतंत्र दिवस पर एनसीसी कैडेट्स के अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने का मामला तूल पकड़ रहा है। आरोपित छात्रों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आगरा के अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जाट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मडराक टोल पर प्रदर्शन किया। महासभा के कार्यकर्ता एएमयू में जिन्ना की तस्वीर की जगह वीर सावरकर की तस्वीर लगाने आ रहे थे। पुलिस ने सभी को टोल पर ही रोक लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। सीओ इगलास को उन्होंने सावरकर की तस्वीर व ज्ञापन सौंपा। रविवार को एएमयू के आसपास भी पुलिस चौकन्नी रही। यूनिवर्सिटी के मुख्य गेटों पर वाहनों की चेकिंग की गई। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बिना किसी सूचना के अलीगढ़ आ रहे थे। अलीगढ़ पुलिस को भनक लग गई। सीओ इगलास राघवेंद्र व मडराक इंस्पेक्टर नारायण दत्त तिवारी ने मडराक टोल की घेराबंदी कर ली। लगभग सवा बजे महासभा के लोग कार से टोल पर पहुंचे तो उन्हें वहां रोक लिया गया।

    संजय ने बताया कि वह एएमयू में जिन्ना की जगह वीर सावरकर की तस्वीर लगाने जा रहे थे। जिन्ना ने देश को बांटा था, इसलिए एएमयू में उसकी तस्वीर ठीक नहीं है। पुलिस के रोकने पर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा है कि नारे लगाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई नाकाफी है। एनएसए की कार्रवाई होनी चाहिए। चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं हुई तो संगठन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश भदौरिया, सौरभ, विपिन, अंकित, शंकर, हीरा, प्रिया, निखिल, योगेंद्र, मनीष, नितेश, राजीव, जयंत उपस्थित रहे।

    सांसद भी कर चुके हैं मांग

    एएमयू में जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग कोई नई नहीं है। एएमयू के यूनियन हाल में लगी जिन्ना की तस्वीर को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। सांसद सतीश गौतम भी तस्वीर हटाने की मांग कर चुके हैं।

    कार्रवाई की मांग

    सपा नेता सलमान शाहिद ने एएमयू में हिंदुत्ववादियों के सावरकर की तस्वीर लगाने की मांग पर कहा है कि कहीं न कहीं समाज में हिंदू-मुस्लिम भाईचारा और गंगा जमुनी तहज़ीब खंडित होने का खतरा है। समय रहते मडराक टोल पर पुलिस ने इन्हें नहीं रोका होता तो ये लोग शहर में घुसकर अशांति फैलाने का काम करते। एसएसपी से मांग है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। हर वाहन को किया चेक अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं के यहां आने की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली तो सतर्क हो गया।

    थाना सिविल लाइंस इंस्पेक्टर प्रवेश वर्मा पुलिस के साथ एएमयू के बाबे सैयद पर पहुंच गए। यहां बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। पुरानी चुंगी स्थित सेंटेनरी गेट पर भी एएमयू सुरक्षा कर्मियों के साथ पुलिस बाहर चेकिंग करती रही।

    एएमयू के अन्य प्रवेश द्वारों पर भी एएमयू सुरक्षा कर्मी अलर्ट रहे। बाबे ए सैयद व सेंटेनरी गेट पर हर कार वाले और यहां तक कि ई रिक्शा व दोपहिया वाहनों को चेक किया गया। सर्किल पर भी पुलिस तैनात रही।

    यह भी पढ़ें: Aligarh News: एएमयू के वीआइपी गेस्ट हाउस में शूटिंग कराने पर आपत्ति, हटाई टीम, कैनेडी हाल में सीखीं बारीकियां

    comedy show banner
    comedy show banner