Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने कहा, जब साइकिल नहीं बिकती थी, तब जट्टारी परिवार ने बेचा था ट्रेक्टर, जानिए कैसे

    By Sandeep Kumar SaxenaEdited By:
    Updated: Fri, 12 Mar 2021 06:31 AM (IST)

    कस्बा जट्टारी स्थित श्रीमती रेवती गोयल राजकीय कन्या इंटर कालेज व श्रीमती सुखदेवी अग्रवाल राजकीय चिकित्सालय को जिले का आटोमोबाइल्स क्षेत्र के आटोमोबाइल्स क्षेत्र का अग्रणी जट्टारी ग्रुप ने पांच बीघा जमीन दान दी है। यह घोषणा ग्रुप के चेयरमेन रमेश चंद्र गोयल ने की।

    Hero Image
    शुक्रवार से वरिष्ठ नागरिकों को इस अस्पताल में कोविड बैक्सीन लगाई जाएगी।

    अलीगढ़, जेएनएन। कस्बा जट्टारी स्थित श्रीमती रेवती गोयल राजकीय कन्या इंटर कालेज व श्रीमती सुखदेवी अग्रवाल राजकीय चिकित्सालय को जिले का आटोमोबाइल्स क्षेत्र के आटोमोबाइल्स क्षेत्र का अग्रणी जट्टारी ग्रुप ने पांच बीघा जमीन दान दी है। यह घोषणा ग्रुप के चेयरमेन रमेश चंद्र गोयल ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद सतीश गौतम व खैर विधायक अनूप प्रधान ने गोयल की मां सुखदेवी की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही सीएमओ बीपी सिंह कल्याणी ने जट्टारी परिवार के निर्णय की सराहना की। शुक्रवार से वरिष्ठ नागरिकों को इस अस्पताल में कोविड बैक्सीन लगाई जाएगी। बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद ने की सराहना

    सांसद सतीश गौतम ने कहा कि जट्टारी परिवार ने इस क्षेत्र में आटो मोबाइल का शोरूम जब खोला था, जब शहर कस्बा में साइकिल की दुकान नहीं होती थी। जट्टारी परिवार ने यहां ट्रेक्टर का शोरूम खोलकर कृषि को आधुनिकता से जोड़ा। जट्टारी के बाद यह परिवार अलीगढ़ पहुंचा। ग्रुप चेयरमैन रमेश चंद्र गोयल ने अलीगढ़ शहर में अपने शोरूम खोले। चिकित्सालय दानदाता गोयल की सांसद ने सराहना की। 

    महिलाओं को मिलेंगी सुविधाएं

    रमेश चंद्र गोयल ने कहा कि इस अस्पताल की सुविधा से क्षेत्र की महिलाओं की सेहत के साथ प्रसव संबंधी असुविधा नहीं होगी। अनुभवी चिकित्सकों के साथ बेहतर सेवाएं दी जाएंगी। गोयल ने कि उन्हाेंने आधुनिक संसाधनों के लिए भवन का निर्माण कराया हे, ताकि बैड से लेकर अन्य चिकित्सीय सेवा मिल सकें।इस चिकित्सालय को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बनाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं शीघ्र ही इसका दर्जा प्राप्त हो सकता है। यहां सामान्य प्रसव की सुविधा होगी। रेवती गोयल राजकीय कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की।टप्पल ब्लाक प्रमुख ऋषिपाल सिंह ने दो रुपये की नगद राशि छात्राओं की टीम को प्रदान की। इस मोके पर राधिका बिहार के डायरेक्टर विशाल अग्रवाल और राजीव अग्रवाल ने स्कूल के हाल के किए 51000/ नगद रुपये पुरस्कार के रूप में दिए। 

    रोटरी क्लब प्राइड ने कालेज को सामान भेंट किया 

    कस्बा जट्टारी स्थित श्रीमती रेवती गोयल राजकीय कन्या इंटर कालेज प्रबंधन को रोटरी क्लब प्राइड अलीगढ़ ने आर्थिक मदद की है। इस मौके पर सांसद सतीश गौतम व खैर विधायक अनूप प्रधान मौजूद थे। क्लब ने मदद के रूप में 20 हजार रुपया का सामान भेंट किया है। क्लब के राजेश अग्रवाल,जितेंद्र गोयल,शलभ जिंदल,पंकज गुप्ता,दिनेश गोयल व सुधीर गोयल ने यह सामान भेंट किया है। रोटरी क्लब पेंथर अलीगढ़ के मनीष अग्रवाल,पंकज गोयल, प्रह्लालाद अग्रवाल, सचिन गर्ग,नागेंद्र सिंह,लवलेश अग्रवाल,चंद्रेश अग्रवाल,दिवाकर वार्ष्णेय द्वारा सेनेटरी पेड़ की एक मशीन स्कूल में इंस्टाल करायी है। जिससे पांच रुपये में छात्राओं को सेनेटरी पेड़ मिलेगा। यह मशीन एटीएम की तरह से पेड़ उपलब्ध कराएगी।