Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थूक-पेशाब मिलाने का आरोप लगाकर जूस की दुकान में तोड़फोड़, लोगों का गुस्सा देख भाग गया दुकानदार

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Thu, 24 Apr 2025 08:12 AM (IST)

    UP Aligarh News | अलीगढ़ के स्वर्णजयंती नगर में एक जूस की दुकान में मिलावट के आरोप में तोड़फोड़ की गई। स्थानीय लोगों ने दुकानदार को पीटा और हंगामा किया जिससे सड़क पर जाम लग गया। आरोप है कि दुकानदार जूस में पेशाब मिला रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    जूस में मिलावट को लेकर दुकान में तोड़फोड़, दुकानदार को पीटा, लगा जाम। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। स्वर्णजयंती नगर में क्षेत्रीय लोगों ने एक जूस की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। दुकानदार को पीटा और खूब हंगामा किया। आरोप लगाया कि दुकानदार जूस में पेशाब मिला रहा था। सड़क पर भीड़ इकट्ठी हो गई और जाम लग गया। पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह से मामला शांत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्वार्सी क्षेत्र के स्वर्णजयंती नगर में राज्यकर्मचारी कॉलोनी के सामने एक जूस की दुकान है। देर शाम वहां एक प्रोफेसर अपनी बेटी के साथ जूस पीने आई थी। दुकानदार ने उसे जूस दिया, महिला प्रोफेसर को मिलावट का अंदेशा हुआ तो उसने यह बात दुकानदार से कही।

    स्थानीयों ने दुकानदार की पिटाई की

    लोगों को पता चला तो उनमें उबाल आ गया और दुकानदार की पिटाई कर दी। उसकी दुकान में घुसकर खूब तोड़फोड़ की और बाहर खींच लिया। दुकानदार के दूसरे धर्म का होने के चलते बात और बढ़ती चली गई। काफी संख्या में लोगों के पहुंचने से सड़क पर जाम लग गया।

    सड़क पर लग गया लंबा जाम

    कई वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। शाम को हुए इस हंगामे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को देख वहां मौजूद कई लोग भाग गए। पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली तो बताया गया कि दुकानदार जूस में मिलावट करता है।

    जूस में पेशाब मिलाने का लगाया आरोप

    कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ ने पेशाब मिलाने की शिकायत की थी, इसी पर हंगामा हुआ। उसकी पिटाई की गई। दुकान में रखे फल और काउंटर बाहर फेंक दिया। सीओ सिविल लाइन अभय पांडेय ने बताया कि दुकानदार द्वारा पेशाब मिलाने की शिकायत मिली थी। कुछ थूक मिलाने का भी आरोप लगा रहे हैं। मौके पर न तो शिकायतकर्ता मिला और दुकानदार। जांच की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें- Godda News: मोजे खरीदने गए 2 पुलिसवालों ने दुकानदार से की मारपीट, ASI और आरक्षी पर गिरी गाज