Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Godda News: मोजे खरीदने गए 2 पुलिसवालों ने दुकानदार से की मारपीट, ASI और आरक्षी पर गिरी गाज

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 12:29 PM (IST)

    झारखंड के गोड्डा में एक कपड़ा व्यापारी की दुकान पर पुलिसकर्मियों द्वारा कर्मचारियों से मारपीट का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो के बाद पुलिस अधीक्षक ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि पुलिसकर्मी मोज़े खरीदने गए थे और उन्होंने दुकान के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। एक अन्य घटना में मछली पकड़ने से रोकने पर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

    Hero Image
    कपड़ा दुकान के स्टाफ से दुर्व्यवहार करने वाले एएसआई और आरक्षी निलंबित

    जागरण संवाददाता, गोड्डा। झारखंड के गोड्डा शहर में एक कपड़ा व्यवसायी की दुकान में स्टाफ के साथ पुलिस कर्मियों के मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना 19 अप्रैल की बताई जा रही है। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, बीती 19 अप्रैल को नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक अशोक यादव एवं आरक्षी प्रभास सिंह एक कपड़ा कारोबारी की दुकान पर गए थे।

    आरोप है कि यहां किसी बात को लेकर दुकान में मौजूद स्टाफ के साथ पुलिस कर्मी उलझ गए और मारपीट कर दी।

    एसपी ने पुलिस कर्मियों को कर दिया निलंबित

    उक्त घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

    जानकारी के अनुसार, सहायक अवर निरीक्षक अशोक यादव और आरक्षी प्रभास सिंह दुकान में मोजा (Socks) खरीदने के लिए गए थे। आरोप है कि इस दौरान पुलिस कर्मियों ने दुकान के स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया।

    ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई थी। इसके बाद इसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया था।

    ठाकुरगंगटी: मछली पकड़ने से रोकने पर आधा दर्जन की पिटाई

    इधर, मारपीट की एक अन्य घटना हिजरी और कर्बला गांव से सामने आई है। यहां इन दोनों गांव के लोगों के साथ अन्य ग्राम के करीब दो दर्जन लोग सन्हौली गांव के तालाब में मछली पकड़ रहे थे।

    इसी बीच सन्हौली के ग्रामीण और ग्राम विकास समाज समिति के सदस्य उन्हें रोकने पहुंच गए। जानकारी के अनुसार, इस दौरान मछली पकड़नेवालों को गुलेल, लाठी आदि से बेरहमी से पीटा गया।

    घटना में सन्हौली गांव के ग्रामीण सुकुल यादव, जोगी यादव, विपिन यादव, कुंदन यादव सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। चार लोगों का सिर फट गया। तीन को हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगी है।

    तीन साल के लिए तालाब की बंदोबस्ती ली

    ग्रामीण किशोर कुमार सिंह ने बताया कि उक्त तालाब का मछुआ समिति द्वारा तीन वर्षों के लिए मत्स्य विभाग से बंदोबस्ती पर लिया गया है। अभी एक वर्ष बीता है।

    करीब डेढ़ माह पहले समिति के सदस्यों ने तालाब में मछली का बीज डाला था। तालाब से निकलने वाली मछलियों को बेचकर मिले पैसों से गांव का विकास किया जाता है। मामले को लेकर ठाकुरगांठी थाना में आवेदन दिया गया है।

    यह भी पढ़ें

    Jharkhand News: बिहार-झारखंड के 15 ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ छापामारी, कई कंस्ट्रक्शन कंपनियों पर शिकंजा

    Bokaro News: कड़ी सुरक्षा के बीच 2 महिला सहित 8 नक्सलियों के शव का पोस्टमार्टम, कोई नहीं पहुंचा शव लेने