Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News: गैर इरादतन हत्या में तीन दोषियों को 10-10 साल की सजा, 11-11 हजार रुपये का जुर्माना

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 06:37 PM (IST)

    आठ वर्ष पूर्व अलीगढ़ में मारपीट के दौरान एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गई थी। अदालत ने तीन दोषियों को दस-दस वर्ष की सजा सुनाई है और जुर्माना भी लगाया है। एक नाबालिग आरोपी का मामला किशोर न्यायालय में चल रहा है। प्रेम प्रकाश की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था जिसमें रोशनलाल की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।

    Hero Image
    गैर इरादतन हत्या में तीन दोषियों को 10-10 वर्ष की सजा।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। आठ वर्ष पूर्व मारपीट के दौरान सिर में गंभीर चोट आने से हुई बुजुर्ग की मृत्यु में तीन दोषियों को 10-10 वर्ष की सजा सुनाई गई है। अपर सत्र व जनपद न्यायाधीश संजय कुमार यादव की अदालत में तीनों को 11-11 हजार रुपये के जुर्माने से भी दंडित किया है। जेल में बिताए गए समय को सजा की अवधि में समायोजित करने का भी आदेश दिया है। एक आरोपित किशोर का मामला जुवेनाइल कोर्ट में संचालित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियोजन अधिकारी केएम जौहरी के अनुसार जवां के गांव सुनाना निवासी प्रेम प्रकाश ने थाने में दी तहरीर में बताया था कि 19 मई 2017 की सुबह गांव के ही सोरन, मलखान, रोहित व एक आरोपित के नाबालिग बेटे ने उनके व उनके पिता रोशनलाल से मारपीट की। लाठी-डंडे व ईंट से हमला किया, जिससे दोनों के सिर में गंभीर चोटें आ गईं। रोशन लाल की रामघाट रोड स्थित निजी अस्पताल में शाम को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

    पुलिस ने शुरू में मारपीट में मुकदमा पंजीकृत किया था। बाद में गैर इरादतन हत्या में तरमीम कर जांच शुरू कर दी। इस मामले में एक आरोपित बाल अपचारी होने की वजह से उसकी पत्रावली किशोर न्याय बोर्ड में विचरण के लिए भेजी गई। एक नवंबर 2017 को तीन अन्य आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने साक्ष्यों व गवाहों के आधार पर फैसला सुनाया है।

    यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन से ही उतर गई महिला, गोमती एक्सप्रेस से गिरकर हुई घायल