Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलती ट्रेन से ही उतर गई महिला, गोमती एक्सप्रेस से गिरकर हुई घायल

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:56 PM (IST)

    अलीगढ़ स्टेशन पर गोमती एक्सप्रेस से उतरते समय हाथरस की रहने वाली रीना नामक एक महिला घायल हो गईं। चलती ट्रेन से उतरने के कारण महिला को चोटें आईं जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रेलवे चिकित्सक और आरपीएफ ने तत्काल कार्रवाई की। सूचना मिलने पर महिला के पति भुवनेश भी अस्पताल पहुंचे। महिला के सिर हाथ व पैर में चोट आई है।

    Hero Image
    गोमती एक्सप्रेस से गिरकर घायल हुई महिला। जागरण

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़ । स्टेशन पर गोमती एक्सप्रेस से उतरते समय एक महिला घायल हो गई। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला हाथरस की रहने वाली है।

    हाथरस के थाना सासनी के गांव अलीपुर के भुवनेश की पत्नी रीना गुरुवार की दोपहर में गोमती एक्सप्रेस से गाजियाबाद से अलीगढ़ आ रहीं थी। प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रेन रुकने वाली थी, लेकिन यात्री रीना चलती ट्रेन से उतर गईं। इससे वह घायल हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलने पर पहुंचे डॉक्टर

    सूचना मिलने पर रेलवे के चिकित्सक डॉ.एएस देव मौके पर पहुंच गए। प्रथमिक उपचार के बाद महिला को चिकित्सक ने जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है। आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर धीरज चौधरी ने बताया कि महिला के सिर, हाथ व पैर में चोट आई है। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। सूचना के बाद महिला के पति भुवनेश भी अस्पताल आ गए हैं।