यूपी के इस जिले में डेढ़ दर्जन से अधिक स्थायी कब्जों पर चला बुलडोजर, नाली के ऊपर किए गए निर्माण काे किया ध्वस्त
अलीगढ़ नगर निगम ने नालियों पर बने अवैध निर्माणों को हटाने का अभियान चलाया। सुरेंद्र नगर और रावणटीला क्षेत्रों में कई अतिक्रमण तोड़े गए जिससे कुछ लोगों में अफरा-तफरी मची। अधिकारियों ने बताया कि नालियों पर चबूतरे और सीढ़ियां बनने से सफाई में दिक्कत होती है जिसके चलते जलभराव की समस्या होती है। दोबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माने की चेतावनी दी गई है।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। नगर निगम ने नालियों के ऊपर किए गए पक्के व स्थायी निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। नालियों के ऊपर चबूतरे, सीढ़ियां व रैंप बनाने से उनकी सफाई नहीं हो पाती है। इसके कारण मुहल्लों में जलभराव की समस्या होती है। सोमवार को नगर निगम प्रवर्तन दल ने सुरेंद्र नगर पानी की टंकी व रावणटीला क्षेत्रों में डेढ़ दर्जन से अधिक निर्माणों को ध्वस्त किया। नगर निगम की इस कार्रवाई से क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल भी रहा। कुछ लोगों ने आगे आकर चबूतरे व सीढ़ियां तोड़े जाने का विरोध भी जताया लेकिन नियमों का हवाला देकर उनको शांत किया गया।
सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने बताया कि प्रवर्तन दल ने सुरेंद्र नगर पानी की टंकी व रावणटीला क्षेत्रों में अतिक्रमण काे चिह्नित कर रिपोर्ट दी थी। वहां के क्षेत्रीय लोगों को चेतावनी भी दी गई थी कि नालियों के ऊपर से अतिक्रमण को स्वयं हटा लें। मगर अधिकतर लोगों ने चेतावनी को अनसुना किया। बताया कि कुछ लोग आपत्ति जताने आए थे लेकिन उनको नक्शे के अनुरूप निर्माण करने की हिदायत दी गई। नालियों के ऊपर अतिक्रमण होने से सफाई कर्मचारी सफाई विधिवत नहीं कर पाते हैं। इससे जलभराव की समस्या होती है।
साथ ही सड़क तक सीढ़ियां होने से मार्ग भी संकरा हो जाता है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर नालियों व नालों के ऊपर से अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई गई है। अभी नियमित ये अभियान चलाया जाएगा। लोगों को चेतावनी दी गई है कि अगर दोबार अतिक्रमण किया तो जुर्माना लगाने के साथ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।