Aligarh Accident: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दूधिया की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर; तलाश रही पुलिस
Aligarh Accident अलीगढ़ के खैर इलाके में टैंटी गांव रोड पर एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दूधिया की मौत हो गई। रामकुमार उर्फ रामू जो दूध लेने जा रहे थे अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। टैंटी गांव रोड पर आज सुबह अरनीपला के पास सड़क हादसे में बाइक सवार दूधिया की मृत्यु हो गई। हादसे के बाद वाहन सवार फरार हो गया।
खैर कस्बा के मुहल्ला मालीपुरा निवासी रामकुमार उर्फ रामू, मूल निवासी गांव खेड़ा सत्तू खैर से अन्नी पला गांव में बाइक से दूध निकलवाने जा रहे थे। खैर टेंटी गांव रोड पर भानेरा पुलिया से आगे न्यारा पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
वाहन चालक हुआ फरार
वाहन चालक फरार हो गया। हादसे के बाद राहगीरों ने घायल को देखा तो पहचान कर स्वजन व पुलिस को सूचना दी। स्वजन पुलिस की सहायता से घायल को खैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। सिर में गंभीर चोट होने के कारण सीएचसी में दम तोड़ दिया। रामू तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।