एएमयू की छात्रा के अपहरण का प्रयास, तेजाब डालने की धमकी... पश्चिम बंगाल की युवती ने पुलिस को दी तहरीर
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की छात्रा ने रसलगंज के शहादत नामक एक युवक पर छेड़छाड़ और तेजाब फेंकने की धमकी देने का आरोप लगाया है। छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे जबरन बाइक पर बैठाकर अपहरण करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शांति भंग की कार्रवाई की है। पीड़िता ने आरोपी और उसके दोस्तों से जान का खतरा बताया है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। पश्चिम बंगाल के हावड़ा निवासी एएमयू की छात्रा के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की। उस पर तेजाब फेंकने की धमकी दी। बाइक पर बिठाकर अपहरण का भी प्रयास किया। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शांति भंग की कार्रवाई की है।
सिविल लाइन थाने में दी तहरीर
पीड़िता एएमयू के एक हॉस्टल में रहती है। सिविल लाइन थाने में दी तहरीर में बताया कि रसलगंज निवासी शहादत उन्हें पिछले एक वर्ष से परेशान कर रहा था। आरोप लगाया कि वह फोन पर गालीगलौच करता था। गलत नीयत रखता था। कई बार उसने जबरन मिलने के लिए भी बुलाया। मना करने पर वह जान से मारने की धमकी देता था। जब वह अपने डिपार्टमेंट जाती तो उसके साथ गंदी हरकतें करने की कोशिश करता। धमकाता कि यदि किसी और को बताया तो जान से मार दूंगा।
मानसिक रूप से परेशान रहने लगी छात्रा
इससे वह घबरा गई और मानसिक रूप से बहुत परेशान रहने लगीं। उसने कई बार घेरा और जहां वह जाती वहां आ जाता था। 26 अगस्त को शाम सवा छह बजे शहादत ने फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे बुलाया। शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे छात्रा किसी काम से सेंटर प्वाइंट गई थी, तभी शहादत एक बाइक से आया और तमंचा दिखाकर धमकाने लगा। उसने कहा कि जैसा मैं कह रहा हूं, वैसे कर नहीं तो तेरे मुंह पर तेजाब डाल दूंगा।
उसकी पिटाई भी की। जबरन बाइक पर बैठा कर अपहरण कर ले गया। उसने शोर मचाया तो पुलिस को आता देख वह भाग गया। पीड़िता ने बताया कि आरोपित युवक व उसके दोस्तों से उसे जान का खतरा है।
इंस्पेक्टर पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।