Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती? यूपी में ब‍िजली व‍िभाग का नया अभि‍यान शुरू; घर-घर पहुंचेंगे अधि‍कारी

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 03:22 PM (IST)

    UPPCL News अलीगढ़ में बिजली विभाग बकायादारों से वसूली के लिए क्लस्टर बनाएगा। 200 करोड़ से अधिक बकाया है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में। चेतावनी और एकमुश्त योजना के बावजूद वसूली नहीं हुई। अब टीम घर-घर जाकर दबाव बनाएगी कनेक्शन काटे जाएंगे। स्मार्ट मीटर से राजस्व बढ़ाने का प्रयास जारी है।

    Hero Image
    घर-घर पहुंचेंगे ब‍िजली व‍िभाग के अधि‍कारी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। बकायेदारों पर शिकंजा कसने के लिए बिजली विभाग नया प्रयोग करने जा रहा है। क्लस्टर बनाकर बकायेदारों को चिह्नित करेगा। फिर उनसे वसूली की जाएगी। पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल के आदेश पर चीफ इंजीनियर ने अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए हैं। जिले में उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का 200 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है। इसमें सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्र में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली विभाग बकायेदारों पर दबाव बनाने के लिए अब तक उन्हें चेतावनी देकर कनेक्शन काटता रहा है। एकमुश्त योजना भी लागू की जा चुकी हैं। इसके बावजूद उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग का बकाया नहीं चुकाया है। जिले में 7.35 लाख उपभोक्ता है। इनमें से करीब दो लाख उपभोक्ताओं पर बकाया है। जिले के तीन सर्किल में 10 डिवीजन में छह डिवीजन ग्रामीण क्षेत्र में हैं। चार डिवीजन शहर में हैं।

    विभाग सभी डिवीजनों में ऐसे 12-15 हजार उपभोक्ताओं का क्लस्टर बनाकर चिह्नित करेगा। इनकी सूची लेकर बिजली विभाग की टीम उपभोक्ताओं के घर जाकर दबाव बनाएगी कि वे बिल जमा करें। अन्यथा कनेक्शन काटे जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र के नलकूप उपभोक्ताओं की जब से बिल माफी हुई है। उससे पहले का बकाया चल रहा है।

    उपभोक्ताओं से वसूली के लिए अधिकारी जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी ले चुके हैं। लेकिन, अपेक्षित लाभ नहीं मिला है। राजस्व बढ़ाने के लिए विभाग धीरे-धीरे प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगा रहा है ताकि एडवांस में धन मिल सके। अब तक 1.50 लाख उपभोक्ताओं के यहां प्रीपेड स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। सबके यहां लगने में समय लगेगा। चीफ इंजीनियर पंकज अग्रवाल ने बताया कि अलग-अलग डिवीजन में क्लस्टर बनाकर राजस्व वसूली के लिए अभियान चलाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Smart Meter लगाने के ल‍िए आपसे भी मांगे जा रहे हैं रुपये? तो इस नंबर पर अभी करें शि‍कायत